शिक्षा विभाग को बगतर बनाने के प्रयास



शिक्षामंत्री आएंगे भायंदर 
भायंदर-महाराष्ट्र का हर व्यक्ति शिक्षित हूँ और कोई भी शिक्षा से वंचित ना रहे तथा इस विभाग को बेहतरीन बनाने के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षा के स्टार को और सुधार जायेगा. उपरोक्त विचार राज्य के शिक्षामंत्री विनोद तावड़े ने व्यक्त किये.
श्री तावड़े बोरिवली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भरत छाजेड़ के यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इस अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर .जैन ने उन्हें भायंदर आने का निमंत्रण दिया जिसपर उन्होंने कहा की वे शीघ्र ही मुलाकात के लिए समय देंगें. भायंदर में वीडीजी ग्रुप प्रिंसिलालों,अध्यापकों व विद्द्यार्थियों के विशाल सेमिनार का आयोजनमीर-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता जैन के सहयोग से आयोजित करने जा रहा हैं.
मेहमानों का स्वागत सुमेर आमरे,भरत छाजेड़ ने किया. कार्यक्रम में नगरसेविका आशावरी पाटिल,नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,सुमन कोठारी,भायंदर भाजपा महिला अध्यक्षा निर्मला माखीजा,गजराज मेहता,लायन अतुल गोयल,लायन संतोष गोयल दीपक सोनपाल,निशाद कोरा,भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष रमेश कोठारी,भाजपा के रवि बी.जैन,भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह,एनआय आय बी के हेमंत कोलंबकर सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे. 

फोटो- शिक्षामंत्री विनोद तावड़े के साथ अतुल गोयल,,संतोष गोयल, प्रतिभा पाटिल,निर्मला माखीजा,दीपक जैन.   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम