देश का भविष्य है विद्द्यार्थी




वेलंकनी हाईस्कूल स्वतंत्रता दिवस पर  कार्यक्रम  
भायंदर-विद्द्याथी आनेवाले कल का भविष्य हैं. देश के विकास में आनेवाले समय में आप लोगों का अहम् योगदान होगा. अंग्रेजों के अत्याचारों से मुक्त कराने में जिन्होंने कुर्बानियां दी उन्हें हमे याद करना होगा और हम विश्व के समक्ष उदहारण बने ऐसे काम करने होंगे तभी यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए सार्थक हैं.
उपरोक्त विचार अवर लेडी ऑफ़ वेलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज व लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स द्वारा आयोजित 70 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ध्वजवंदन कार्यक्रम में मीरा-भायंदर महानगरपालिका प्रभाग समिति दो के सभापति डॉ. रमेश जैन ने व्यक्त किये.ध्वजारोहण नगरसेविका प्रतिभा पाटिल, समाजसेवी रमेश बम्बोरी,लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स के अध्यक्ष लायन जगराम मौर्य,भारतीय रेल प्रवासी संघ के कमलेश शाह आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ. इस अवसर पर बोलते हुए मौर्य ने कहा की स्वच्छता के प्रति हम जागरूकता बढ़ाये व बेटे बेटी में किसी तरह का फर्क न करे.
उपस्थित मेहमानों का स्वागत स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने किया. संचालन युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने किया. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम