संदेश

जुलाई, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धर्म चर्चा

चित्र
रतलाम मे जयन्तसेन धाम मे त्रिस्तुतिक संघ नायक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेनसूरीस्वरजी म.सा. आज्ञानुवर्ती  मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजय जी म.सा से धर्म चर्चा करते हुए   केन्द्रीय मंत्री  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता थावरचंदजी गहलोत,

रेकी विद्या जीवन के हर क्षेत्र में काम करती हैं-

चित्र
दीपक आर.जैन  मुंबई -रेकी एक जापानी भाषा का शब्द हैं जो रे और की से मिलकर बना हैं. रे का अर्थ हैं सर्वव्यापी और की का मतलब हैं जीवनशक्ति अर्थात रेकी का शाब्दिक अर्थ सर्वव्यापक जीवनशक्ति हैं. वे कहती हैं  रेकी आध्यात्मिक विद्धा हैं. सकारात्मक ऊर्जा को एकत्रित कर उसका उपयोग खुद के लिये और दूसरों पर करना हैं.  रेकी जीवन के हर क्षेत्र में काम करती हैं.  उपरोक्त विचार रेकी प्रशिक्षक संतोष गोयल ने व्यक्त किये जो पिछले कई वर्षों से इस विद्धा को सीखकर लोगों तक पहुचाने का प्रयास कर रही हैं. संतोष कहती हैं कि रेकी की प्रसिद्धि का प्रमुख कारण इसका एकदम सरल व असरदार होना हैं. रेकी का प्रयोग व्यक्ति में निहित ऊर्जा के स्तर  को नियोजित करने एवं विश्रांति के लिये किया जाता हैं. जिसके परिणाम स्वरुप व्यक्ति अपनेआप को ऊर्जावान महसूस करता हैं और उसके कार्यकुशलता में वृद्धि होती हैं. यह सिर्फ बात ही नहीं इससे मैंने अपनेआप में और परिवार के में भी बदलाव देखा तब इस बात की अनुभूति हुई की जो चीज आप के जीवन को ऊर्जावान बनाने के साथ सकारात्मकता की और ले जा रही हैं उसे जनजन तक पहुँचाया जाये. आज वे नियमित

पद्मरत्न सागरजी म.सा. का देवलोक

चित्र
मुनि पद्मरत्नसागरजी का निधन  अंतिम यात्रा में उमड़े भक्त  दीपक आर.जैन / भायंदर  राष्ट्र संत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न गणिवर्य श्री प्रशांतसागरजी म.सा. के बड़े भाई मुनिवर श्री पद्मरत्नसागरजी म.सा. का अहमदाबाद में दुःखद निधन हो गया. वे 49 वर्ष के थे. वे पिछले दो-तीन माह से अस्वस्थ चल रहे थे. करीब एक सप्ताह पूर्व उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ दिनों से वे प्रसन्नता के साथ आराधना कर रहे थे. आचार्यश्री की निश्रा में श्री पुष्पदंत जैन संघ,सेटेलाइट के तत्त्वावधान में उनका चातुर्मास चल रहा था. इससे पूर्व उन्होंने अच्छी तरह अपने प्रतिक्रमण-प्रतिलेखन का नित्यक्रम संपन्न किया. आसाम में जन्मे पद्मरत्नसागरजी म.सा. ने 20 वर्ष की युवा उम्र में श्री महावीर जैन आराधना केंद्र,कोबा तीर्थ के प्रागण में दीक्षा लेकर जिनशासन के कार्यों में अपने गुरुदेव और भाई महाराज के साथ कंधे से मंढ मिलकर कार्य कर रहे थे.भायंदर उनकी कर्मभूमि थी और वे काफी समय यहाँ रहे थे. उनके आक्समिक निधन से संपूर्ण जैन समाज में शोक की लहर हैं. विशाल जनमेदिनी की उपस्थिति में उनका अंत

अनुकंपा दिवस के रूप में मना नित्यानंदसूरीस्वरजी का जन्मदिन

चित्र
दीपक आर.जैन / भायंदर  पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभसूरीसवरजी   म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंदसूरिस्वरजी म.सा. का 59 वां जन्मदिन अनुकंपा दिवस के रूप में मनाया गया. देश विदेश से आये भक्तों ने उन्हें बधाई देते हुए दीर्धायु की कामना की. ज्ञात हो गुरुदेव का चातुर्मास पुण्य नगरी पुना में चल रहा हैं.   श्री राजस्थान जैन श्वेताम्बर संघ (पूर्व विभाग) के तत्वावधान में मनोरमा हॉल में तप सम्राट परम पूज्य आचार्य श्री वसन्तसूरीस्वरजी म.सा. की निश्रा में पहले  आदिनाथ भगवान के जिनमंदिर में केसर का अभिषेक हुआ. उसके बाद देशभर के विविध संघों की उपस्थिति में वसन्तसूरीस्वरजी,मुनिराज मोक्षनंदजी म.सा. सहित उपस्थित गुरुभगवन्तों व साध्वीजी ने उन्हें कांबली अर्पित की.वसंतसुरिस्वरजी म.सा. ने विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा की बड़ी खुशी और गर्व होता हे की नित्यानंदजी गुरु वल्लभ के सपनों को साकार करने और शासन के कार्यो को आगे बढ़ाने के लिये हमेशा तैयार और तत्पर रहते हैं. पुना में चातुर्मास हेतू बिराजमान पालीताणा व शंखेश्वर ग्राम विक

प्राणों से प्यारे गुरुवर हमारे- आशीर्वाद आपका बरसता रहे हमेशा

चित्र
दीपक आर जैन जीवन के लिए यह अत्यंत ही सौभाग्यशाली पल है की इस जीवन की नैया को पार लगाने के लिए जिनशासन के अंनगार ऐसे गुरुदेवो की कृपा जीवनभर बरसती रहे यही आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रभु व गुरुदेव के चरणों में निवेदन हैं. जब ऐसा प्रतीत हुआ की जीवन के अंतिम क्षणों की और है तब पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभसूरी स्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंदसूरीस्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती गणि श्री राजेंद्रविजयजी म.सा. का हाथ सिर  पर पड़ा और जीवन की मानो नयी शुरुवात हुई. यह बात बिलकुल सच हैं की जिस के सिर पर गुरु का हाथ उसे अपनी तकदीर को बदलने के लिये हाथों में लकीरों की जरुरत नहीं होती. इस अवसर पर में कुशल आयोजक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचन्द्रसूरी स्वरजी (के.सी.) म.सा.,त्रिस्तुतिक संघ के प्रवचनकार मुनिराज श्री वैभवरत्नविजयजी म.सा. को भी नहीं भूल सकता जिनके आशीर्वाद की बदौलत नया जीवन मिला. है गुरुदेव जीवनभर ऐसी महत्ती कृपा मुझपर बरसाते रहना.इस जीवन को अगर सफल और आनन्दमयी बनाना है तो गुरु का होना जरूरी नहीं नित्यांत आवशयक हैं.     

उदयपुर दादावाडी में चातुर्मास प्रवेश संपन्न

चित्र
मुक्तिप्रभसागरजी का चातुर्मास उदयपुर में  दीपक आर. जैन / भायंदर    श्री जैन श्वे. वासुपूज्य स्वामी  मन्दिर एवं श्री जिनदत्तसूरिजी दादावाडी ट्रस्ट, उदयपुर के तत्वावधान में प.पू. आचार्य भगवंत श्री जिनकांतिसागरसूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य-प्रशिष्य एवं  खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीजी म.सा.  के निश्रावर्ती  मुनिराज श्री मुक्तिप्रभसागरजी म.सा. एवं प्रवचनकार मुनिराज श्री मनीषप्रभसागरजी म.सा.  का चातुर्मास जिनदत्तसूरि दादावाडी में है, जिसका चातुर्मास प्रवेश ज्योति होटल से सूरजपोल दादावाडी पर सम्पन्न होकर आराधना भवन में धर्मसभा में परिवर्तित हुआ.         पूज्य मुनि श्री मुक्तिप्रभसागरजी म. के मंगलाचरण से धर्मसभा प्रारम्भ हुई, पूज्य मुनि श्री मनीषप्रभसागर जी म.सा. ने चातुर्मास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये चातुर्मास को तपस्या व आराधना से परिपूर्ण बनाने का संदेश दिया। ट्रस्ट के सचिव राजभाई लोढ़ा ने अपने वक्तव्य में खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के शुभकामना संदेश का वांचन करते हुये मुनिश्री का चातुर्मास हेतु हुये उग्र विहार ही सुखपृच्छा की। मुख्य चात

एलआयसी भायंदर शाखा ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

चित्र
  भायंदर -भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ एलआयसी अभिकर्ता महेंद्र कोठारी के सहयोग से आयोंजित किया जिसमे 50 से ज्यादा पेड़ लगाए गए. भायंदर(वेस्ट) स्थित भैरव सृष्टि कॉम्लेक्स में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भायंदर शाखा के प्रबंधक नरेंद्र गिरकर थे. इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की आज पर्यावरण के प्रति जागरूकता बहुत जरुरी हैं. पर्यावरण बचेगा तभी हमारा जीवन भी स्वस्थ और सूंदर रहेगा. महेंद्र कोठारी ने कहा की हर सोसायटी को अगर प्रागण में जगह हो तो वृक्षारोपण करना चाहिए. कार्यक्रम में भायंदर ब्रांच की मानसी सरपोतदार,मीरा भायंदर महानगरपालिका के नागेश वीरकर,नगरसेवक सुरेश खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में काम्प्लेक्स के लोग उपस्थित थे. बच्चों ने भी बड़े उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया. ज्ञात हो एलआयसी अपने स्थापना का 60वां साल मना रही हैं. आभार सी.ए. नीतेश कोठारी ने व्यक्त किया. फोटो-वृक्षारोपण करते नरेंद्र गिरकर,मानसी सरपोतदार,महेंद्र कोठारी,सुरेश खण्डेलवाल व सोसायटी के सदस्य. 

शताब्दी वर्ष को यादगार बनाएंगे मुंबई मेट्रो लायंस का शपथविधि

चित्र
दीपक आर जैन / मुंबई- लायंस के शताब्दी वर्ष में  दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के  लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A3 के तहत लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो की स्थापना हुई जिसका शपथ विधि उत्साह के साथ संपन्न हुआ.क्लब की अध्यक्षा रेकी प्रशिक्षक संतोष गोयल को सर्वसम्मति से बनाया गया है. इसके प्रायोजक लायंस क्लब ऑफ़ हेरिटेज गैलेक्सी हैं विलेपार्ले स्थित होटल अतिथि में हुए कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को शपथ लायन भरत शाह ने तथा इंडक्शन विकास सराफ ने करवाया. मुख्य अतिथि  लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A 3  के गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल थे. अतिथि विशेष   प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया व द्रितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी थे. गैलेक्सी क्लब की और से सुधा भूषण उपस्थित थी. लायन अतुल गोयल.लायन मंजीत चांडोक विशेष आमंत्रित थे. क्लब की स्थापना केअवसर पर लायन कन्हैयालाल सराफ,लायन उमेश मिस्त्री,लायन मंजीत कौर,लायन अशोक अग्रवाल,वीडीजे ग्रुप के दीपक आर जैन ने बधाई दी.क्लब की नव निर्वाचित अध्यक्षा संतोष गोयल ने कहा की लायंस के शताब्दी वर्ष को अपने क्लब के माध्यम से याद

काला धन घोषित करे वसई-विरार सी. ए. स्टडी सर्कल का कार्यक्रम

चित्र
मुंबई-भारत सरकार की और से काला धन घोषित करने की आय घोषणा योजना, 2016 में प्रबुद्ध वर्ग पूरा पूरा लाभ उठाकर देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाए और अपने दायित्व को समझे.करदाताओं से मिलते टैक्स की बदौलत ही देश विकास की राह पर दौड़ेगा. ज्ञात हो सरकार ने 01 जून से 30 सितंबर तक कल धन घोषित करने की अपील की हैं. घोषित काले धन पर सरकार किसी तरह की पूछताछ नहीं करेगी और करदाता को 45 प्रतिशत टैक्स अदा करना होगा.  उपरोक्त विचार ठाणे के आयकर आयुक्त श्रीकृष्णा ने व्यक्त किये.आयकर आयुक्त विरार स्थित होटल श्रेया में विरार ट्रेडर्स एसोसिएशन,विरार ज्वेलर्स एसोसिएशन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन सहित विभिन्न संस्थाओं की और से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने सरकार की योजना पर विस्तार से बताया. उन्होंने कहा की ऐसा मौका बार बार नहीं आता और इस योजना में सी. ए. की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण हो जाती हैं. व्यापारी हो या अन्य कोई वो टैक्स के लिए सी. ए. के पास ही आता हैं. वो उन्हें योजना के लाभ से टैक्स भुर्नवलों को अवगत कराये.उन्होंने कहा किसी भी प्रकार   तो वे उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं. कार्यक्रम के

लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो की स्थापना

चित्र
संतोष गोयल बनेगी अध्यक्षा  दीपक आर जैन   मुंबई- विभिन्न सामाजिक कार्यों को करने के उद्देश्य से लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो के स्थापना की जा रही हैं जिसे पदाधिकारियों की शपथविधि डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगा. इसके प्रायोजक लायंस क्लब ऑफ़ हेरिटेज गैलेक्सी हैं. क्लब दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के  लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A3 के मार्गदर्शन में कार्य करेगा. डिस्ट्रिक्ट 323-A 3 के रीजन चेयरमैन लायन अतुल गोयल ने बताया की शपथविधि रविवार को होटल अतिथि में आयोजित कार्यक्रम में होगा. नए सदस्यों को शपथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन भारत शाह देंगें. मुख्या अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल होंगे. इस अवसर पर प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया व द्रितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी होंगे. लायन अतुल गोयल.लायन मंजीत चांडोक,लायन रमेश भंडारी विशेष आमंत्रित हैं.क्लब के पदाधिकारियों में अध्यक्षा रेकी प्रशिक्षक लायन संतोष गोयल को चुना गया हैं. शपथविधि समारोह में क्लब की और से अनाजदान  किया जायेगा. क्लब ने वज्रेश्वरी के पास गांव गोद लिया है

मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजयजी

चित्र
गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेनसूरीस्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न  मुनिराज श्री चारित्र रत्न विजयजी म.सा से आर्शीवाद लेकर चर्चा करते हुये म.प्र वित्त आयोग के अध्यक्ष हिम्मत जी कोठारी (म.प्र शासन के पूर्व गृहमंत्री )

आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करेगा लायंस

चित्र
दीपक आर जैन  भायंदर -अपने शताब्दी वर्ष में दी इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के मार्गदर्शन में कार्यरत लायंस डिस्ट्रिक्ट 323-A3  इस साल ठाणे और पालघर क्षेत्र के आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही क्षेत्र में कुपोषण कम हो इसके लिए प्रयास करेगा.डिस्ट्रिक्ट ने हाल ही में मैनर के आसपास एक लाख के आसपास पेड़ लगाकर इसकी शुरुवात की हैं. डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल ने बताया की पर्यावरण बचेगा तभी हमारा जीवन भी सुरक्षित और सूंदर होगा और इसीको ध्यान में रखते हुए हमने महाराष्ट्र सरकार व वन विभाग के सहयोग से एक लाख के आसपास पेड़ों का वृक्षारोपण किया. इसमें 1600 से ज्यादा विद्यार्थियों,300 से अधिक लायन,लायनेस व लियो सदस्यों के साथ ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. ज्ञात हो ग्रामीण क्षेत्र से पहलीबार कोई गवर्नर बना हैं.पाटिल ने बताया की इस अवसर पर चिकित्सा शिविर का लाभ 500 से अधिक लोगों ने लिया. उन्होंने बताया की आनेवाले समय में एक हजार खजूर के पेड़ लगाए जायेंगे. इसके दो फायदे होंगे एक तो इसका सेवन करने से आदिवासीयों को प्रोटीन मिलेगा जिससे कुपोषण में कमी आयेगी और इसके पेड़ की पत्तियां

स्वाभाव बदलो सब बदल जायेगा राष्ट्र संत पुलक सागरजी

चित्र
पुलक सागरजी का भायंदर में भव्य स्वागत दीपक आर जैन   भायंदर- राष्ट्रसंत पुलक सागर महाराज का भायंदर (वेस्ट) में मंगल प्रवेश पर भव्य स्वागत हुआ.मुंबई में चातुर्मास के लिए आये राष्ट्र संत का प्रवेश फ्लाईओवर ब्रिज के समीप आईडीबीआई के यहां से हुआ जिसमे श्रदालु अपने प्रिय गुरुवर के दर्शन को उमड़ पड़े. ।दर्शन के बाद अपने प्रवचनों के लिए विख्यात राष्ट्र संत पुलक सागरजी म.सा. ने देव वाटिका हॉल में विशाल धर्म सभा को संबोधित करने किया.मीरा भायंदर दिगंबर जैन युवा मंच के अध्यक्ष निरंजन बोहरा ने स्वागत अगवानी अपने समूह के साथ पूज्य श्री को अर्घ्य समर्पित करके की।  विशाल धर्मसभा को अपने प्रवचन में गुरुदेव ने कहा की  जो भाव बदलता है उसके भव बदल जाते है.उन्होंने कहा की   मैं भारत में पैदा हुआ आप भी भारत में,मैं पंचम काल में आप भी पंचम काल में,मैं कलयुग में आप भी कलयुग में,मैं मनुष्य कौम में आप भी मनुष्य कौम में.जब मेरे और आपके द्रव्य,काल,क्षेत्र,रक्त और भव सब एक समान तो फिर वो कौनसी चीज है जो मुझे ऊपर बिठा रही है और आपको निचे!वो सिर्फ भाव है,जिसमें थोड़ा सा अंतर होने से आप निचे और मैं ऊपर बैठा

काले धन के खुलासे की सरकारी योजना का लाभ उठाने की सलाह दें सी.ए

चित्र
दीपक आर.जैन  भायंदर- ठाणे के आयकर आयुक्त एस. के. गुप्ता. ने चार्टेड अकाउंटट (सी. ए.) से कहा कि वे उनकी सेवाएं लेनेवालों को 30 सितंबर तक के लिए लागु काला  धन का खुलासा करने की सरकार की योजना का लाभ उठाने और कर चोरी पर बेदाग होने की सलाह दें.ऐसा मौका सरकारी स्तर पर बड़ी ही मुश्किल से आता हैं. गुप्ता  इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया  (WIRC) वसई शाखा  की और से आयोजित  संगोष्ठी  में उपस्थित शहर के गणमान्य नागरिकों व सी.ए. को सम्बोधित कर रहे थे.उन्होंने  चार्टर्ड अकाउंटेंटों से कहा कि वे अर्थव्यवस्था की सफाई और इसमें जान फूंकने की सरकार की कोशिशों में अपना योगदान करेें. एक जून से शुरू हुई आय घोषणा योजना, 2016 के तहत देश में काला धन रखने वाले लोग 45 फीसदी कर चुका कर इसे सफेद कर सकते हैं. गुप्ता ने कहा की ऐसा समझिए की आप सरकार के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.मैं आपको सलाह दूंगा कि आपकी सेवाएं लेने वालों को बेदाग होने को कहे. उन्होंने कहा आपका दिया टैक्स देश के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं. टैक्स भरकर आप एक जिम्मेदार नागरिक होने का का दायित्व निभाते

वेलंकनी हाईस्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्

चित्र
दीपक आर.जैन   भायंदर - शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज व डब्ल्यु आय आर सी  (WIRC)  वसई ब्रांच व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम के सयुंक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन  गया. स्कूल प्रागण में आयोजित  कार्यक्रम में वृक्षारोपण नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,वसई ब्रांच  उपाध्यक्ष सी.ए. नीतेश कोठारी,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर.जैन,स्कूल की उपाध्यक्षा निर्मला माखीजा,विवेक सत्संगी आदि ने वृक्षारोपण किया. उपस्थित मेहमानों ने कार्य की प्रशंसा की.ज्ञात हो महाराष्ट्र सरकार के पर्यावरण विभाग ने आज बड़े स्तर पर पेड़ लगाने का आदेश दिया हैं. ब्रांच के उपाध्यक्ष नीतेश कोठारी ने कहा की पेड़ लगाना पर्यावरण संतुलन  बनाये रखने के लिए जरूरी हैं.पेड़ों के बचाव व रखरखाव के लिये सरकार ने कड़े कदम उठाने चाहिये. निर्मला माखीजा ने कहा की देश के हर व्यक्ति को अपने परिसर में एक पेड़ लगाना चाहिए. नगरसेविका प्रतिभा पाटिल ने कहा कि वे अपने वार्ड को हरित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने सरकार के इस उपक्रम की प्रशंसा की व जहां भी पेड़ लगे हैं उनकी