भायंदर के रिक्शा चालक का लड़का बना टॉपर





भायंदर के रिक्शा चालक का लड़का बना टॉपर 
दीपक आर.जैन / भायंदर 
पिछले 30 वर्षों से रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करनेवाले शांतिलाल व्यास के बड़े पुत्र जितेश व्यास ने मार्च 2015 की बीबीआयी(बेचलर इन बैंकिंग) की परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनाने में सफलता हासिल की हैं. भायंदर(पश्चिम) में रहते जितेश मुंबई की प्रतिष्ठित हिंदुजा कॉलेज में पढ़ता हैं.जितेश राजस्थान के पाली जिला अंतर्गत आते मुंडारा गांव के हैं. 
जितेश ने मार्च 2015 में संपन्न हुई बीबीआयी की परीक्षा में स्त्री और पुरुष दोनों वर्ग में छठां तथा पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. जितेश आगे चलकर बैंकिंग क्षेत्र में ऊंचे पद पर पहुंचना चाहता हैं तथा आर्थिक परिस्थितियों ने साथ दिया तो एमबीए इन फाइनेंस करना चाहता हैं. वर्तमान में वह बैंकिंग से जुडी परीक्षाओं के लिए मेहनत कर रहा हैं व किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में बड़ा पद हासिल करना चाहता हैं. उनकी इस सफलता पर मीरा-भायंदर की महापौर गीता भारत जैन,नगरसेवक डॉ रमेश जैन,पत्रकार प्रकाश लिमये,सूरजप्रकाश सांडेसर,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बधाई दी हैं. गीता जैन ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं. पढाई में होशियार होने के साथ साथ वह अच्छा चित्रकार भी हैं.      

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम