भोपावर में भव्य रूप से मनाया जाएगा शांतिनाथ भगवान का जन्म,दीक्षा, मोक्ष कल्याणक

त्रिदिवसीय आयोजन की तैयारियां


भोपावर :- श्री भोपावर महातीर्थ में बिराजमान 87 हजार वर्ष प्राचीन श्री शांतिनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक ,दीक्षा कल्याणक, मोक्ष कल्याणक  के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव प्रभु शांतिनाथ आराधना- उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमण जैन (मोन्टेक्स) ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में 4 से 6 जून अठ्ठम (तीन दिन उपवास),स्नात्र महोत्सव - जन्माभिषेक का आयोजन भोपावर तीर्थोद्धारक, आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्यरत्न, भोपावर तीर्थ मार्गदर्शक गणिवर्य श्री आदर्शरत्न सागरजी म.सा. आदि साधु साध्वी की उपस्थिति में संपन्न होगा।

आराधना करने इछुक आराधक ऑनालाईन फॉर्म भरकर या नीचे दिये गये नंबर पर अपना नाम, पता, मोबाईल नं. WhatsApp करके इस आयोजन में जुड़ सकते हैं

 94250-61201, 93022-36000



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।