श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन संपन्न

पुण्योदय अतिशय क्षेत्र, शिरसाड में हुआ कार्यक्रम


मुंबई :-
श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर (कादिवली) में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में भगवान के पिता बनने का लाभ लेनेवाले स्व- बालचंद जी सिधई जैन (सागर निवासी) की13 वा पुण्यतिथि पर श्री 1008 श्री शांतिनाथ महामंडल बिधान का भव्य आयोजन किया गया।

 नेशनल हाईवे नंबर 8,पर  महावीर धाम के पास स्थित पुण्योदय अतिशय क्षेत्र शिरसाड, विरार पूर्व में इसका आयोजन 22 मई 2024, बुधवार सकल दिगंबर जैन समाज की उपस्थिति में संपन्नH हुआ।विधान पंडित कीर्ति कुमार जैन के सानिध्य में हुआ।उपस्थित मेहमानों व भक्तों का स्वागत  पुष्पादेवी बालचंद सिंघई जैन परिवार ने किया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।