श्री विजय शांति सुरिश्वरजी गुरु मंदिर का 9वां ध्वजारोहण संपन्न

हर साल होता हैं कार्यक्रम


भायंदर :-
श्री शांति योगी ट्रस्ट,भायंदर संचालित श्री विजय शांति सुरिश्वरजी गुरु मंदिर का 9वां ध्वजारोहण उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

भायंदर(वेस्ट) में स्थित मंदिर में सोमवार को सुबह में पक्षाल, वासक्षेप पुजा, आरती एवम मंगल दीपक, अष्ट प्रकारी पुजा, दोपहर में जाप, सामायिक आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर स्वामीवात्सल्य का लाभ रक्षा राजेश जैन परिवार ने लिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरुभक्त परिवार के साथ उपस्थित थे।उपस्थित सभी भक्तों का ट्रस्ट ने आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।