‘वालजी ग्रुप’ केबीसी में आमंत्रित

वालजी’ यूनिफॉर्म देश का अग्रणी यूनिफॉर्म फैब्रिक ब्राण्ड है


मुंबई  :-
 देश की यूनिफ़ॉर्म बंनाने वाली विख्यात कंपनी वालजी ग्रुप, मुम्बई को सोनी के प्रसिद्ध शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में विशेष रूप आमंत्रित किया गया। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने वालजी ग्रुप के डायरेक्टर्स किशोर कोठारी,  संजय कोठारी एवं  रणजीत कोठारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वालजी ग्रुप की ओर से उन्हें अपने उत्पादों का किट भेट किया।

कोठारी ने अमिताभ को बताया कि ‘वालजी’ यूनिफॉर्म देश का अग्रणी यूनिफॉर्म फैब्रिक ब्राण्ड है जो देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों द्वारा पहने जाने वाली यूनिफॉर्म का श्रेष्ठ क्वालिटी फैब्रिक बनाती है। अमिताभ बच्चन ‘वालजी’ ब्राण्ड के बारे विस्तार से  जानकार काफी प्रभावित हुए एवं ‘वालजी ब्राण्ड’ की प्रशंसा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।