एक लाख का केशवसृष्टि पुरुस्कार बालाजी आसेगावकर को

भगवान राम की थीम पर होंगी महापूजा


भायंदर :- 
केशव सृष्टि द्वारा  प्रतिवर्ष दिया जाने वाला एक लाख के धनादेश का 14 वा केशव सृष्टि पुरुस्कार  स्नेह सावली संस्था संभाजी नगर के डॉक्टर बालाजी आसेगावकर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अनंत पंढरे के प्रमुख आथित्य में रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में  दिया जाएगा!

 मीरारोड रामरत्ना प्रथमा स्कूल में आयोजित पत्रकार परिषद के दौरान एडवोकेट सुनीता तिवारी ने बताया की  डॉक्टर बालाजी आसेगावकर ने बुजुर्गो के लिए अस्पताल को ही अपनी खुशियों का घर बना लिया है ! पुरुस्कार समिति की अमेया जाधव ने  कहा की  आसेगावकार निराधार दिव्यांग निराश तथा हताश रोगियों का मुफ्त या कम खर्च में इलाज कर रहे है तथा अब तक बीटिंग हार्ट सर्जरी सहित करीब 2000 ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को एनेस्थिया दी है  साथ ही  चाइल्ड सर्जरी एनेस्थिया में गहरी रुचि रखते है!

इस अवसर पर महापूजा के संयोजक प्रियदर्शन कुलकर्णी ने बताया की  24 दिसंबर को प्रभु श्री राम की थीम पर आयोजित केशव सृष्टि महोत्सव के दौरान  विभिन्न प्रकार के समाजोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इस महोत्सव को लेकर भायंदर पश्चिम के गीतानगर से सुबह रामरथ निकलेगा जो विभिन्न मार्गो से गुजरता हुआ केशवसृष्टि पहुंचेगा ! पत्रकार परिषद में केशवसृष्टि के हेमंत म्हात्रे, उमेश मोरे,डॉक्टर सुशील अग्रवाल, सहित केशव सृष्टि चयन समिति की अमेया जाधव, वरिष्ठ पत्रकार वैजयंती आप्टे,एडवोकेट सुनीता तिवारी उपस्थित रहे!


हां यह गौरतलब है की केशव सृष्टि पुरुस्कार का चयन  बहनों द्वारा देशभर में घूम घुम कर  चयन किया जाता है  पुरुस्कार समिति में ,डॉक्टर अल्का मांडके,रश्मि भातखलकर, अर्चना वाडे, डॉक्टर कविता रेगे,एडवोकेट सुनीता तिवारी, अमेया जा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।