जेपीएफ गोल्फ कप का दो दिवसीयआयोजन

जीतो का खेल पर एक अनोखा पेशेवर स्पोर्टिंग और नेटवर्किंग इवेंट


नई दिल्ली :- 
गोल्फ के खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीतो नॉर्थ जोन और जीतो स्पोर्ट्स गोल्फ के खेल पर  पेशेवर स्पोर्टिंग और नेटवर्किंग इवेंट का दो दिवसीय आयोजन किया हैं।

जीतो प्रोफेशनल फोरम ने जेपी गोल्फ कोर्स, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली में शुक्रवार, 24 फरवरी, 2023 शनिवार, 25 फरवरी, 2023 का दो दिवसीय जेपीएफ गोल्फ कप का आयोजन किया है।प्रथम दिन गाला लॉन्च और नेटवर्किंग डिनर तथा दूसरे दिन  सुबह के सत्र में गोल्फ कप के साथ सेरेमोनियल लंच और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम होगा।स्पर्धा में गोल्ड स्पोंसर केएलजे ग्रुप,ईपैक ग्रुप,सुराणा लॉ ऑफिसेस,स्पेरी,फ़ायब्रोस,एमटीसी ग्रुप,सुगल ग्रुप,रूप पॉलीमर्स लिमिटेड,ज़ेवर (ज्वेलरी विथ डिफरेन्स),इंडो ऑटोटेक लिमिटेड,एमएलएम आदि हैं।

जीतो प्रोफेशनल फोरम में डॉ हर्ष सुराणा चेयरमैन,मीनल खोना निदेशक प्रभारी,गौरांग झवेरी महासचिव,जीतो नॉर्थ झोन में बजरंग बोथरा अध्यक्ष,मनीष जैन महासचिव,जीतो स्पोर्ट्स मेंविशाल चोरडिया अध्यक्ष व प्रभारी निदेशक विक्रम जैन हैं।अधिक जानकारी के लिए https://forms.gle/9ibVojuwst5Bt7Lc6 पर क्लिक करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।