43 वा'फागोत्सव' हिंदी विद्याभवन में संपन्न

फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ (मुंबई) का कार्यक्रम


मुंबई :-
फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ (मुंबई) द्वारा होली के शुभअवसर पर महामंत्री नंदू पोद्दार के मार्गदर्शन में 43वें 'फागोत्सव' का आयोजन हिंदी विद्याभवन, मरीन ड्राइव, मुंबई में किया गया ।

सुप्रसिद्ध समाजसेवी व मारवाड़ी सम्मेलन' के ट्रस्टी  कन्हैयालाल घ. सराफ के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में ढप्प-धमाल, लोकगीत, नृत्य-संगीत का रंगारंग कार्यक्रम स्थानीय व प्रवासी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।

सज्जन बाजोरिया ने उद्घाटन व चंद्रप्रकाश सिंघानिया ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  गिरधारीलाल मोदी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में किशन धा. पोद्दार मुख्य अतिथि तथा  संदीप बाजोरिया (पूर्व एम.एल.सी.), दीपक दे. बूबना,  कमल एस. पोद्दार, विनोद देवड़ा, जुगल सराफ की गरिमामय उपस्थिति थी ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शैलेष बियानी, गौरीशंकर झालानी व  राजेश डिडवानिया की अहम भूमिका रही ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।