यात्री सुविधाओं के विकास हेतु बैठक

 रेल यात्री सेवा समिति के चेयरमैन के साथ पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) महाप्रबंधक ने की चर्चा


जबलपुर :-
  रेलवे बोर्ड द्वारा गठित रेल यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन तथा अन्य सदस्यों के साथ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की यात्री सुविधाओं के विकास एवं रेल सेवाओं के विस्तार के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई । समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में तीन अन्य सदस्यों राम किशन, गंगा धर तालपुले, यतीन्द्र सिंह ने बैठक में महाप्रबंधक के साथ चर्चा की ।   पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागृह में पमरे महाप्रबंधक  सुधीर कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी एवं प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सौजन्य बैठक का अयोजन किया गया।

बैठक की शुरुआत में महाप्रबंधक तथा अपर महाप्रबंधक ने रेल यात्री सेवा समिति के चेयरमैन तथा अन्य सदस्यों का पौधा देकर स्वागत किया तथा रेल यात्रियों की सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जबलपुर मण्डल के स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं तथा  स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है। गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री, पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य यात्री सुविधाएं यात्रियों को प्रदान की जा रही हैं। बैठक के दौरान सदस्यों ने स्टेशनों की साफ सफाई में आए बदलाव, तथा अन्य यात्री सुविधाओं की सराहना की ।

रेलवे बोर्ड द्वारा गठित रेल यात्री सेवा  समिति के सदस्यों ने जबलपुर मंडल में विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का तीन दिनों तक विभिन्न स्टेशनों का सघन निरीक्षण किया।  तीन दिवसीय दौरे पर आई इस समिति का निरीक्षण कार्यक्रम मंगलवार 23 अगस्त से प्रारंभ हुआ था ।  निरीक्षण कार्यक्रम के उपरांत आज पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक तथा जबलपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ यह परिचर्चा आयोजित की गई थी । इसी तारतम्य में समिति के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों ने महाप्रबंधक के साथ यात्री सुविधाओं पर बैठक में हिस्सा लेते हुए यात्री सुविधाओं के विस्तार के संबंध में विचार विमर्श किया।   समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य सदस्यों ने जबलपुर मंडल के जबलपुर, मदन महल, अधारताल, कटनी, मुड़वारा, मैहर आदि स्टेशनों में यात्रियों के लिए उपलब्ध रेलवे की व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।