री-डेवलपमेंट कार्य के चलते सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर-वेरावल के बीच चलेगी



जबलपुर :- 
पश्चिम रेलवे, भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री-डेवलपमेंट कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत पमरे की गाड़ी संख्या 11464/63 एवं 11466/65 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस भी आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियों में शामिल है।

 दिनांक 31.08.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस तथा दिनांक 02.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्स्प्रेस सहित दोनों रेलगाड़ियां वेरावल स्टेशन पर समाप्त होगीं। ये दोनों गाड़ियाँ वेरावल-सोमनाथ के बीच आंशिक रद्द रहेंगीं।

इसी प्रकार वापसी में दिनांक 01.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस तथा दिनांक 03.09.2022 से अगली सूचना तक अपने प्रारंभिक स्टेशन सोमनाथ से चलने वाली गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस सहित दोनों रेलगाड़ियाँ वेरावल स्टेशन से प्रारम्भ होकर गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। ये दोनों गाड़ियाँ सोमनाथ-वेरावल के बीच आंशिक रद्द रहेंगीं।

 रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।