आओ शिक्षा को जन जन तक पहुंचाएं

वेलंकनी स्कूल में ध्वजारोहण संपन्न


भायंदर :-
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज, गुड शेपर्ड स्कूल और युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) की और से ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण रमेश बंबोरी ने किया। इस अवसर पर वेलंकनी स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,गुड शेपर्ड स्कूल की पिंकी सतसंगी,पश्चिम रेलवे के झेडआरयुसीसी सदस्य कमलेश शाह,मिस झारखंड रनर अप राखी परमार,विवेक सतसंगी,सूंदर कोनार,राहुल यादव, उपस्थित थे।


कार्यक्रम मे शिक्षा के महत्व परअमित,अब्दुल,आरती,रिंकी,रेणू, प्रियंका,रीतिका,अंशु,पूजा,वंदिका ने नाटक का मंचन किया।दिशा,भक्ति,रागिनी गुप्ता ने हम इंडिया वाले गाने पर डांस की प्रस्तुति तो चित्रांशी सतसंगी, प्रीति गुप्ता, निशाद सिमरन ने इंग्लिश में,जुली मिश्रा,सिमरन,जैनाब खान,ने हिंदी में तथा मराठी में नम्रता कोकाने,साक्षी पवार ने विचार व्यक्त किए।जया,प्रगति,मनीशा, अनिशा,निशा,करिश्मा,प्रीति,खुशी ने गीत प्रस्तुत किया।संचालन मनमोहन सर ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।