हर दुख दूर करता हैं नवकार महामंत्र :- यशोभद्र सूरीश्वरजी

 चातुर्मास में हो रहे अनेक धार्मिक अनुष्ठान


भायंदर :-
परम पूज्य गच्छाधिपतिआचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती विश्व विख्यात दार्शनिक, ज्योतिष सम्राट आचार्य श्री यशोभद्र सूरीश्वरजी म.सा. की निश्रा में नवकार महामंत्र का अखंड जाप व सामायिक डे ' का आयोजन हुआ । जिसमें आचार्य श्री ने नवकार महामंत्र के चमत्कार व " सामायिक का महत्व ' विषय पर प्रवचन दिया । 

श्री आत्म वल्लभ जैन ज्ञान मंदिर,भायंदर (वेस्ट) में चल रहे चातुर्मास अंतर्गत रविवार को अरिष्ट नाशक नवग्रह महापूजन का आयोजन हुआ । भक्तों का बहुत उल्लास था, क्योंकि आचार्य श्री ने 6 वर्ष पूर्व चातुर्मास में ऐसा पूजन करवाया था । इस पूजन में समस्त ग्रहों को शांत करके उनसे शांति - समृद्धि की कामना की गई । मुख्य लाभार्थी थे  किरण भाई सुशीला देवी भीनमाल निवासी थे।


नवग्रह की आरती व मंगल दिया का लाभ मनोज मेहता सोजत सिटी ने, आरती का लाभ चंद्रिकाबेन सूर्य वदन भाई ने लिया।एक अगस्त को सीमंधर स्वामी भगवान के जाप होंगे। 2 अगस्त को नेमिनाथ प्रभु का जन्म कल्याणक धूमधाम से मनाया जाएगा । 9 बजे शिवा माता का थाल, जुलूस, गुणगान, प्रवचन होगा । 2.30 बजे आत्म वल्लभ भक्ति महिला मण्डल की ओर से स्नात्र पूजा, 14 स्वप्न, गीत, नाटक आदि अनेक कार्यक्रम होंगे । 7 अगस्त को कालसर्प - राहु पूजन तथा 14 अगस्त को पितृदोष - केतु पूजन है । 21 अगस्त को महालक्ष्मी विधान आयोजित किया गया है।                

 यंत्र मंत्र तंत्र के अभिमंत्रित दुर्लभ पदार्थ भक्तों को दिए जा रहे हैं । जिससे उनको समस्त प्रकार के लाभ हो रहे हैं।ज्ञात हो आचार्य श्री दर्शन शास्त्र तथा ज्योतिष के विशिष्ट विद्वान हैं तथा ज्योतिष शास्त्र पर अनेक पुस्तकों का प्रकाशन हुआ हैं।  छह वर्ष बाद पुनःह चातुर्मास होने से लोगों में उत्साह हैं।गुरुदेव श्री आत्म वल्लभ ज्ञान मंदिर,नागेश्वर पार्क , 60 फुट रोड,नाकोड़ा हॉस्पिटल के पास,भायंदर (वेस्ट), मुंबई,401101

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।