श्री ओस्तरा तीर्थ पर अठ्ठम तप आराधना का आयोजन

फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 5 अगस्त


ओस्तरा :- 
श्री ओस्तरा पार्श्व भैरव मंडल द्वारा में प्राकर्तिक सौंदर्य के बीच बसे रमणीय ऐसे राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित श्री ओस्तरा तीर्थ पर 23वें तीर्थंकर,पुरषादानी भगवान श्री पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर अठ्ठम तप (तीन उपवास) आराधना का आयोजन किया गया हैं।

मंडल ने बताया कि श्री ओस्तरा पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट के तत्वावधान में पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति,श्रुत भास्कर परम पूज्य आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से इसका आयोजन किया गया है।।कार्यक्रम के अंतर्गत 15 दिसंबर को प्रस्थान,16 को उत्तर पारणा,17 से 19 दिसंबर को अठ्ठम तप आराधना होगी व 20 दिसंबर को पारणे होंगे।

कार्यकारिणी में पारसमल परमार,सुरेश गुंगलिया,राजेंद्र मुठलिया व मीठालाल राठौड़ का समावेश हैं।फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त हैं। तीर्थ पर आराधना करने हेतू आराधक सुरेश सोलंकी 9821671801 , धनसुख शाह 9867210596, कमलेश गुर्जर 9967707701, निकेश फागणिया 9324255447 पर संपर्क करें। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।