हर घर तिरंगा अभियान में रेलकर्मियों एवं अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं :- महाप्रबंधक

पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने निवास पर फहराया तिरंगा


जबलपुर :- 
  भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ भारत के स्वर्णिम इतिहास का जश्न एवं राष्ट्रीय त्योहार को मनाने के लिए, आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच *हर घर तिरंगा* अभियान के प्रति रेल कर्मचारियों में भारी उत्साह नजर आ रहा है ।  संपूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए  भोपाल, जबलपुर एवं कोटा तीनों मंडलों के रेल कर्मचारियों एवं रेल अधिकारियों को तिरंगे झंडे वितरित किए जा रहे हैं ।  रेल परिसरों में सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए गए हैं ।  साथ ही रेलगाड़ियों के इंजनों पर, बुकिंग कार्यालयों, आरक्षण कार्यालयों, प्लेटफार्म, तथा अन्य रेल परिसर में स्टीकर लगाए जाएंगे ।   

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि आज पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने अपने आवास पर  गरिमामय समारोह आयोजित कर तिरंगा झंडा फहराया । महाप्रबंधक जी ने राष्ट्रगान के साथ विधि विधान सहित राष्ट्रीय ध्वज फहराया । इस अवसर पर महाप्रबंधक के साथ सचिव राहुल जयपुरियार तथा उनका स्टाफ कर्मचारी एवं स्काउट एवं गाइड के सदस्यों ने स-स्वर राष्ट्र गान भी किया।  महाप्रबंधक जी ने पश्चिम मध्य रेलवे के समस्त रेल अधिकारियों एवं रेलकर्मियों से हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया । 

उल्लेखनीय है कि आगामी  13 से 17 अगस्त तक पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा अपने घरों / कार्यालय परिसर में तिरंगा झंडा फहराया जायेगा और स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है | 

 इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे न केवल नागरिकों को ध्वज से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने में मदद मिलेगी बल्कि राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा।  इसलिए कृपया  फेसबुक,टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी तिरंगा प्रदर्शित करने हेतु सभी रेल प्रशासन सम्माननीय रेल यात्रियों से अनुरोध करता है । 

वहीं दूसरी तरफ फील्ड स्टाफ में भी हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के प्रति रेलकर्मियों में उत्साह नज़र आ रहा है ।  स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टर के नेतृत्व में टिकट चैकिंग स्टाफ, परिचालन, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, विद्युत, रेल सुरक्षा बल स्टाफ मिलजुलकर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं । पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में कुल 109 रेलवे स्टेशनों पर,भोपाल मंडल के 88 रेलवे स्टेशनों पर तथा कोटा मंडल के 91 रेलवे स्टेशनों* की बिल्डिंग पर स्टेशनों पर कार्यरत रेलवे स्टाफ ने तिरंगा झंडा फहरा दिया है ।  राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद रेलकर्मी तिरंगे के साथ सेल्फी खिंचवाकर बड़ी संख्या में रेलवे मुख्यालय भेज रहे हैं ।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।