वसई रोड एवं दहानू रोड स्टेशन पर उपलब्ध कराई गईं नई लिफ्टें,

अंधेरी और वसई रोड स्टेशन पर उपलब्ध कराए गए नए एस्केलेटर

 


मुंबई :-
यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल द्वारा जुलाई, 2022 में 3 लिफ्ट और 2 एस्केलेटर शुरू किए गए हैं। इन निरंतर प्रयासों के साथ मंडल द्वारा विभिन्‍न स्‍टेशनों पर अब तक 98 एस्केलेटरों और 47 लिफ्टों को सफलतापूर्वक शुरू किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार  तीन नई लिफ्टों में से दो लिफ्ट वसई रोड स्टेशन पर और एक दहानू रोड स्टेशन पर उपलब्ध कराई गई हैं। वसई रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2ए पर लिफ्ट उपलब्ध कराई गई हैं और दहानू रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर लिफ्ट उपलब्ध कराई गई है। जुलाई 2022 के महीने में शुरू किए गए दो नए एस्केलेटर अंधेरी और वसई रोड स्‍टेशनों पर हैं। अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 6/7 एवं वसई रोड स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4/5 पर एस्केलेटर उपलब्ध कराया गया है। ये एस्केलेटर यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे तथा उनकी यात्रा करने को और सुरक्षित, अधिक सुविधाजनक बनाने के साथ ही उनकी तीव्र आवाजाही में मदद करेंगे।


ठाकुर ने आगे बताया कि इस वित्तीय वर्ष में मार्च, 2023 तक 18 एस्केलेटर और 12 लिफ्ट का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। पश्चिम रेलवे अपने सम्‍माननीय ग्राहकों से अपने कीमती जीवन का ख़याल रखने और रेल पटरियों को पार न करने की अपील करती है। प्लेटफॉर्म बदलने के लिए यात्री कृपया हमेशा एफओबी, सबवे, एस्केलेटर और लिफ्ट का उपयोग करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।