साध्वी मोक्षिता श्रीजी का अमदाबाद में निधन

मालवा महासंघ व नवरत्न परिवार ने शोक जताया

अमदाबाद :- परम पूज्य आगमोद्वारक सुरी जी समुदायवर्ती के वर्तमान गच्छातिपति दोलतसागर सूरीश्वरजी म.सा जी की आज्ञानुवर्ती साध्वी कुसुम श्रीजी की प्रशिष्या व आचार्य श्री विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म. सा. एवं चन्द्ररत्ना श्री जी की माता जी म.सा.परम पूज्य साधिवर्या मोक्षिता श्रीजी का आज बुधवार को  नरोडा अहमदाबाद स्थित सेल्बि हॉस्पिटल में नवकारमंत्र का श्रवण करते हुए समाधिपूर्वक निधन हुआ है.श्री जैन श्‍वेताम्बर मालवा महासंघ नवरत्न परिवार ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. शांति वल्लभ टाइम्स की और से भी भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

  💐💐💐💐💐💐💐

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।