दादर-मड़ुवाडीह-दादर के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन

रेल प्रशासन की यात्रियों को सुविधा

जबलपुर :- रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01317/01318 दादर-मंडुवाडीह-दादर के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए निर्णय लिया गया है।यह गाड़ी  पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। इस गाड़ी की पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों की समय सारणी इस प्रकार है 

 गाड़ी संख्या 01317 दादर से मंडुवाडीह  स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.04.2021 को दादर स्टेशन से 14:00 बजे प्रस्थान कर भुसावल 21:35 बजे, अगले दिन *इटारसी 04:00 बजे , जबलपुर 07:55 बजे एवं सतना 11:45 बजे* , प्रयागराज छिवकी 15:15 बजे और दूसरे दिन 20:05 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुँचेगी।

 इसी प्रकार वापसी गाड़ी संख्या 01318 मंडुवाडीह  से दादर स्पेशल ट्रेन दिनांक 20.04.2021 को मंडुवाडीह स्टेशन से 22:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज छिवकी 03:10 बजे, *सतना 07:00 बजे, जबलपुर 10:45 बजे, इटारसी 14:45 बजे एवं भुसावल 20:05 बजे पहुँचकर तीसरे दिन 03:55 बजे दादर स्टेशन पहुँचेगी।

     इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी,  01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 05 शयनयान श्रेणी, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे।

 रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी एवं वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।

यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है,अतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।              

 यात्रीगण कृपया यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित भारत सरकार द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। *मास्क का सदैव उपयोग अवश्य करें* तथा स्टेशन एवं ट्रेन में आपस में उचित दूरी बना कर रखें। किसी भी वजह से भीड़ भाड़ ना करें, हाथों को धोते रहें, प्रतिकार शक्ति बनाये रखें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।

यात्रियों से अनुरोध है कि मास्क पहने, यदि कोई यात्री बिना मास्क के पाया जाता है तो जुर्माना लगाया जायेगा।यह जानकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।