श्री राजस्थानी जैन श्वेतांबर संघ की प्लाज़्मा बैंक शुरू

अनुकरणीय काम

पुना :- वर्तमान करोना की स्थिति को देखते हुए श्री राजस्थानी जैन श्वेतांबर संघ, सोमवार पेठ, पुणे (पूर्व विभाग) ने प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ किया गया है. संघ के राजू सोलंकी ने उन प्लाज्मा दानदाताओं (कोविड-पेशेंट)को आवाहन किया हैं कि जिन्हें भी 1 दिसंबर 2020  से 15 मार्च 2021 के बीच करोना हो चुका हो एवं अभी वे स्वस्थ हो ऐसे दानदाता कृपया हमसे संपर्क करें।
प्लाज्मा की तत्काल आवश्यकता होने की वजह से शीघ्र से शीघ्र दान करने इच्छुक व्यक्ति राजु सोलंकी 9823663041, प्रविन चोपड़ा  9372196978, अशोक पोरवाल 9422085500, रमेश जैन 9021916916, देवेन्द्र बाफना 9423225595, को संपर्क करें.उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रुप का प्लाज्मा चलेगा ,उसके बदले हमें दूसरे ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि जरूरतमंद लोगों को तुरंत पहुंचाया जाएगा.

ऐसे संकट की घड़ी में संस्था ने बहुत ही अनुकरणीय काम किया हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।