रामगंजमंडी स्थिरता करेंगे विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी

19 अप्रेल से ओलिजी आराधना


रामगंजमंडी :-
श्री गुरु नवरत्न कृपा प्राप्त परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विश्‍वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. वर्तमान में श्री रामगंज मंडी श्री संघ में स्थिरता करेंगे.कोराना वायरस की कठोर एवम विकट परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तथा तपागच्छ प्रवर समिती, राजस्थान शासन की गाइड लाइन एवं मध्यप्रदेश शासन के लोकडाउन को गम्भीरता पूर्वक गहन मंथन कर गुरुदेव ने नवपद ओलीजी की आराधना श्री रामगंज मंडी श्री संघ में करवाने का निर्णय लिया. ओलिजी का समापन 28 अप्रेल को होगा,तब तक रामगंजमंडी संघ में ही गुरुदेव की स्थिरता रहेगी. श्री जैन श्‍वेताम्बर नागेश्‍वर पार्श्वनाथ तीर्थ ट्रस्ट पेढी पो.उन्हेल - राजस्थान व  श्री जैन श्‍वेताम्बर मालवा महासंघ नवरत्न परिवार ने आराधकों को होनेवाली तकलीफ के लिए खेद जताया हैं.आगामी कार्यक्रमों की जानकारी समय समय पर दी जाएगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।