कोरोना महामारी मिशन ब्रेक द चेन" के कड़े नियम

उल्लंघन करने वालों पर होंगा  मामला दर्ज

एमबीएमसी आयुक्त ढोले ने दिए आदेश

विनोद मिश्र / भायंदर

कोरोना महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर की तीव्रता व संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने " मिशन ब्रेक द चेन" मुहिम शुरू की है । इस महामारी की रोकथाम के लिए कुछ नियम लागू किये गए हैं। इन नियमों का सबको कड़ाई से पालन करना है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सीधे गुनाह दर्ज करने का आदेश मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त दिलीप ढोले ने पुलिस व मनपा अधिकारियों को दिया है।

मीरा भायंदर शहर में तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रही है। शुक्रवार की कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 462 पॉजिटिव मरीज पाए गए। जबकि एक्टिव पॉजिटव मरीजों की संख्या 4032 तो अब तक 37042 पॉजिटिव मरीज शहर में पाए गए हैं । हालांकि इनमें से 32116 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं अब तक 894 लोगों ने इस महामारी में अपनी जान भी गंवाई है। वर्तमान में शहर में प्रतिदिन 300-400 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। इसलिए अब प्रशासन ने इस पर नियंत्रण लाने के लिए कड़ा रुख अख्तियार करने पर मजबूर है।


मनपा आयुक्त ढोले ने पुलिस व मनपा अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक बुलाई थी। इस बैठक में लोग घरों से बाहर न निकलें इसके लिए मनपा के ऑनलाइन ऍप का उपयोग करने हेतु कदम उठाने के लिए कहा गया। इसी प्रकार अनावश्यक बिना मास्क पहने सड़को पर घूमने वालों के खिलाफ सीधे गुनाह दर्ज करने का आदेश भी आयुक्त ढोले ने दिया ।

इस बैठक में मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क़े पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक उपायुक्त शशिकांत भोसले , मनपा उपायुक्त संभाजी पानपट्टे (स्वास्थ्य विभाग), उपायुक्त संभाजी वाघमारे (वैद्यकीय आरोग्य विभाग),उपायुक्त अजित मुठे (अतिक्रमण) व सभी प्रभाग अधिकारी उपस्थित थे।

सुबह 7 से 11 बजे तक खुले रहेंगे सब्जी बाजार

◆ मीरा भायंदर शहर में मनपा द्वारा निर्धारित सब्जी व मछली बाजार को केवल सुबह 7 से 11 बजे तक ही खुले रखने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा किसी भी फेरीवालों को कहीं भी सड़को पर फेरी लगाने की अनुमति नही है। ज्यादा दिनों तक चल सके इतनी अन्न व सब्जी एक ही साथ खरीदने की अपील भी आयुक्त ने की है, जिससे बार बार घरों से बाहर नही निकलना पड़े।

◆ऑक्सीजन आपूर्ति पर आयुक्त की पैनी नज़र

मीरा भायंदर शहर में अभी तक ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी की भी मरीज की मौत नही हुई है। कोरोना के दूसरे लहर में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ जाने से ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है। आज से २०-२५ दिन पहले तक शहर में करीब ६ मैट्रिक टन ऑक्सीजन की खपत थी जो आज बढ़ कर २४ से २५ मैट्रिक टन प्रतिदिन हो गई है। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले व स्वस्थ्य अधिकारी नियमित ऑक्सीजन की आपूर्ति की समीक्षा करते रहते हैं। यहां तक आयुक्त ढोले रात के किसी भी समय अचानक मनपा के कोविड अस्पतालों व केयर सेंटर में जाकर इसका खुद निरीक्षण करते हैं, ऐसी जानकारी मनपा के नोडल अधिकारी सचिन बच्छाव ने दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।