हॉल में क्या हो वास्तुअनुसार

 पूजा के मंदिर हेतू उपयुक्त स्थान

हॉल है घर की रौनक आइये जानते हैं दर्शना भट्टी भावसार वैदिक वास्तु एक्सपर्ट, टैरो कार्ड्स रीडर और अंक शास्त्र विशेषज्ञ से की वास्तु अनुसार कैसे रखना चाहिए अपना ड्रॉइंग (हॉल). भगवान का मंदिर हमेशा हॉल में ही होना चाहिए, अगर आपके घर में अलग से पूजा का कमरा कर सकने की सुविधा है तो आप अलग से मंदिर बनवा सकते हैं ताकि आप वहां पर शांति से पूजा कर पाए। भगवान की मूर्ति या फोटो जो भी हैं वो घर में रखते हैं उसे ईशान कोण में यानी कि घर के नॉर्थ ईस्ट में रखना अच्छी बात है। घर के हॉल में चीजें अस्त-व्यस्त चीजें रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा ( नेगेटिव एनर्जी ) आ जाती है जो कि आपके स्वास्थ्य के लिए और पैसों के लिए हानिकारक होती है। 

जैसे first impression is the last impression, उसी तरह जो भी हमारे घर आता है वह सबसे पहले हमारे हॉल में ही कदम रखता है अगर वही इंप्रेशन हमारी अच्छी नहीं होगी तो यह भी एक नेगेटिव एनर्जी को दर्शाता है। हॉल के माहौल को अच्छा रखने के लिए आप अपना पसंदीदा संगीत भी बजा सकते हैं ताकि वहां पर सकारात्मक ऊर्जा (पॉजिटिव एनर्जी ) बनी रहे। अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें 8652221652

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।