संस्थाओं ने किया दीक्षार्थी युतिका को सम्मानित

16 अप्रेल को होगी दीक्षा

रामगंजमंडी :- नागेश्वर जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं अर्हम जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप  की ओर से 16 अप्रेल को संयम की ओर अग्रसर होने जा रही दीक्षार्थी  युतिका मेहता को सम्मानित किया गया.

मेड़तवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उनके परिवार का भी अभिनंदन किया गया.कार्यक्रम के अतिथि फेडरेशन के संरक्षक तेजमल सराफ व चेयरमैन दिलीप तिल्लानी ने सम्मान पत्र दिया.इस अवसर पर सुभाष बाफना, संजय बिजावत, राजकुमार बोथरा, कौशल बाफना, राहुल चतर, प्रदीप चतर, विनीत छाजेड़, महेंद्र डांगी, पारस सेठी, नरेंद्र मेहता, सुरेंद्र बाफना, विशाल डांगी ने भी दीक्षार्थी व परिवार को नवाज. कार्यक्रम की शुरुवात जैन महिला मंडल की अध्यक्ष कंचन सराफ, सचिव सुनीता चंडालिया, वीणा बाफना, वीणा तिल्लानी, किरण बिजावत, अन्नपूर्णा बोथरा, रेखा बाफना, राजुल चतर, नीलू छाजेड़, पुष्पा डांगी, इंदिरा सेठी, लता मेहता ने स्वागत गीत से हुई. फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र जैन ने काव्यात्मक प्रस्तुति में आभार जताया.

अभिषेक जैन लुहाडिया / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।