मध्यप्रदेश में कोविड चैन तोड़ने मंत्रियों को दी गई जिम्मेदारी



भोपाल :-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश में कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये परिणाममूलक कार्यवाही के उद्देश्य से मंत्रीगण को पूर्व में सौंपे गये दायित्वों के साथ ही कुछ ओर कार्यों के पर्यवेक्षण, अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कार्यों के समन्वय के लिये अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गयी है।

जिन मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई हैं उनमें समन्वय के लिये उत्तरदायी अधिकारी गोपाल भार्गव प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स और ऑक्सीजन प्लांट्स के निर्माण की कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण कराना,नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग तुलसीराम सिलावट,इंदौर में राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में बन रहे 2 हजार बिस्तर के कोविड केयर सेंटर का प्रभावी संचालन और जिले में इसी प्रकार के अन्य कोविड केयर सेंटर्स का निर्माण कलेक्टर, जिला इंदौर, विजय शाह
डॉ. प्रभुराम चौधरी,प्रदेश में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट और ब्रोशर का वितरण, दिन में दो बार कॉल, चिकित्सा सलाह आदि सुनिश्चित करना अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव, वन विभाग, नीतेश व्यास, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग भूपेन्द्र सिंह,बीना में भारत-ओमान रिफाइनरी के पास एक हजार बिस्तर के अस्थाई अस्पताल का निर्माण,संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग बृजेन्द्र प्रताप सिंह,प्रदेश में कोविड केयर सेंटर्स में रह रहे मरीजों को मेडिकल किट और ब्रोशर का वितरण, चिकित्सा सलाह, भोजन आदि की सुविधाएँ सुनिश्चित करना, नीतेश व्यास, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, विश्वास सारंग,भोपाल में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कोविड केयर सेंटर्स का निर्माण और भोपाल के अस्पतालों में बिस्तरों को बढ़वाने की कार्यवाही कलेक्टर जिला भोपाल, गोविंद सिंह राजपूत,डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिय, रामखेलावन पटेल, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये आवश्यक उपाय, ग्रामों में होम आइसोलेशन और ग्रामीण कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों को मेडिकल किट और ब्रोशर का वितरण,उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,सुश्री उषा ठाकुर,जन-अभियान परिषद के सहयोग से "मैं कोरोना वॉलेंटियर" अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन और वॉलेंटियर्स का कोविड नियंत्रण कार्यों में प्रभावी उपयोग गुलशन बामरा, प्रमुख सचिव, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग,अरविन्द भदौरिया प्रदेश में राज्य के बाहर से ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के विषय में समन्वय, मलय श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विवेक पोरवाल, सचिव, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पी. नरहरि, नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, इंदर सिंह परमार, राम किशोर "नानो" कांवरे राज्य के एक करोड़ परिवारों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये काढ़े के नि:शुल्क वितरण की व्यवस्था और "योग से निरोग" कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन,श्रीमती केरोलिन खोंगवार देशमुख, प्रमुख सचिव आयुष विभाग,
श्रीमती रश्मि अरुण शमी, प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग,ओ.पी.एस. भदौरिया,प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये आवश्यक उपाय, नगरों में होम आइसोलेशन और नगरीय कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों को मेडिकल किट और ब्रोशर का वितरण, नीतेश व्यास, प्रमुख सचिव, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की जवाबदारी दी गई हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।