वक़्त और शतरंज

वक़्त और शतरंज दोनों ही एक जैसे है,
वक़्त कभी रुकता नहीं, 
और शतरंज कभी रुकने देती नही
वक़्त कभी किसी का होता नहीं, 
और शतरंज किसी का होने देती नही। 
वक़्त कभी हंसता नहीं, 
और शतरंज कभी हसने देती नही। 
वक़्त कभी मिलता नहीं,
और शतरंज कभी मिलने देती नही। 
वक़्त की बिसात में कुछ समझता नहीं,
और शतरंज की बिसात कुछ समझने देती नही। 

सूरज नंदोला

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।