इंटेलिजेंट ख़ुफ़िया पुलिस अधिकारी राजन गावड़े सेवानिवृत्त

35 वर्ष की पुलिस सेवा
 सुभाष पांडेय / भायंदर
भायंदर। ' महाराष्ट्र-राज्य गुप्तवार्ता विभाग ' के ' क़ाबिल एवं इंटेलिजेंट ' ख़ुफ़िया पुलिस अधिकारी, पुलिस उप-निरीक्षक राजन गावड़े ' सर ' 30 जून 2020 को अपने 35 वर्ष के पुलिस- सेवा कार्य पूरा करने के उपरांत ' सेवानिवृत्त ' हो गए।  उनके सेवानिवृत्त पर पुलिस-विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी है। हांलाकि, ' कोविड-19 महामारी ' के चलते किसी भी प्रकार का सेवानिवृत्त कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने बड़ी ही ईमानदारी, कर्मठता से पूरे 35 वर्ष पुलिस-विभाग में सेवाएं देने के बाद जब उनके सेवानिवृत्त के बारे में पता चला तो शहर के गणमान्य नागरिक, जागरूक नागरिक, नगरसेवक, समाज-सेवक, एन. जी. ओ. समेत उनके करीबी रिश्तेदार, दोस्तों ने भी उनका अभिनंदन किया।
          ज्ञात हो कि, सन 1985 में पुलिस-विभाग ज्वाइंट करनेवाले राजन गावड़े ' सर ' सबसे पहले मुम्बई पुलिस की गोरेगांव पुलिस स्टेशन, बोरिवली, मुम्बई एअर पोर्ट , ट्राफिक-विभाग के बाद उनका अधिकांश कार्यकाल ' महाराष्ट्र राज्य गुप्त-वार्ता विभाग ' में बीता। भंडारी समाज के राजन गावड़े ' सर ' मूलतः कोंकण के सिंधुदुर्ग जिला के हैं तथा मुम्बई में ही निवास करते हैं। उनका मुम्बई-पुलिस में बड़ा नाम है। उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस में रहकर काफी उल्लेखनीय कार्य किये। जिसके चलते उन्हें ' अनगिनत रिवार्ड एवं पुलिस-मैडल ' प्राप्त हुवे हैं।  पुलिस -विभाग में आखिरी सेवा-कार्यकाल राज्य गुप्तवार्ता विभाग, भाईंदर केंद्र में बीता। उनके सहकर्मियों ने उनसे पोलिसिंग के अनेक गुण सीखे। जिसके चलते उन्हें सम्मानपूर्वक ' सर ' की उपाधि दी गई और उन्हें ' गावड़े सर ' या ' गावड़े गुरुजी ' कहकर आदरपूर्वक बुलाते हैं। सशक्त भारत न्यूज ग्रुप, मीरा-भायंदर एडिटर असोशिएशन, अन्याय विरोधी संघर्ष समिति, मीरा-भायंदर के क्राइम रिपोर्टरों ने भी दूरभाष, मोबाइल पर मैसेज देकर शुभकामनाएं दी है , अभिनंदन किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।