यशोभद्र सूरीश्वरजी का चातुर्मास कावरा में

छोटा उदयपुर:-परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती,ज्योतिषाचार्य परम पूज्य आचार्य श्री यशोभद्र सूरीश्वरजी म.सा. का इस वर्ष का चातुर्मास आत्म वल्लभ तीर्थ धाम,जैन मन्दिर,कावरा,पोस्ट साढ़ली,तह जेतपुर पावी,वाया पानवड,जिला छोटा उदयपुर,गुजरात में होगा.गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह का माहौल हैं. अनुकूलता अनुसार चातुर्मासिक कार्यक्रमों की जानकारी भक्तों को समय समय पर दी जाएगी. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।