90 हजार समूह सामयिक का आयोजन

खुद सामायिक करें व करवाएं:-कुलचंद्रसूरी 
जयपुर- परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसूरीश्वरजी म.सा. के 90वें दिक्षा दिवस के अवसर पर एक ही दिन, एक साथ, पुरे विश्व में एकसाथ 90 हजार समुह सामायिक का महा आयोजन किया जा रहा हैं. गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य कार्य कुशल आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.की पावन प्रेरणा से हो रहा हैं. 
पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी (के डी) म.सा. ने बताया की आषाढ़ वदि -6,शनिवार 11 जुलाई के दिन यह भव्य आयोजन होगा. उन्होंने बताया की इस आयोजन से जुड़ने के लिए दी गई लिंक https://bit.ly/2VrFKLp पर क्लिक करके समुह सामायिक के आयोजन में जुड़ सकते है. आप अपनी अनुकुलतानुसार पुरे दिन में कभी भी सामायिक कर सकते है. 
सामायिक में क्या करना है ?
आप को सामायिक में क्या क्या करना है वह आपको Registration (रजिस्ट्रेशन) के बाद व्होट्सएप द्वारा बाताया जायेंगा।
90 लकी ड्रो (LUCKY DRAW)
समुह सामायिक के आराधको के लिये 90 LUCKY DRAW का भी आयोजन किया गया है.रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको आपका LUCKY DRAW नंबर व्होट्स एप (What’s app) द्वारा बताया जायेंगा।
उन्होंने अपील का कि समुह सामायिक के महा आयोजन में स्वयं तो जरुर जुड़े परंतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर पुण्यानुबंधी पुण्य का उपार्जन भी जरुर करे।इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाकर सुकृत के सहभागी बने. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।