कलापूर्ण सूरीश्वरजी समुदाय के चातुर्मास तय

कलाप्रभसूरीश्वरजी का चातुर्मास गांधीधाम 
गांधीधाम:- श्री कच्छ-वागड़ देशोद्धारक,अध्यात्म योगी परम पूज्य आचार्य श्री कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री कलाप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास कच्छ के गांधीधाम में होगा.गच्छाधिपति के चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह हैं. गुरुदेव की निश्रा में होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी समय समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी. सभी आयोजन समय अनुकूलतानुसार होंगे.
समुदाय के अन्य गुरु भगवंतों के चातुर्मास शंखेश्वर में 

कच्छ वागड़ समुदाय के सुविशाल गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय कलाप्रभसूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती परम पूज्य आचार्य श्री विजय कीर्तिचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.,प्रवचन प्रभावक परम पूज्य आचार्य श्री विजय  पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.,वर्धमान तपोनिधि परम पूज्य आचार्य श्री विजय अमितयश सूरीश्वरजी म.सा.,सरल स्वभावी आचार्य श्री कीर्तिदर्शन सूरीश्वरजी म.सा.,पन्यास प्रवर श्री पूर्णरक्षित विजयजी म.सा. आदि ठाणा के अलावा साध्वी श्री नंदिमित्रा श्रीजी म.सा आदि ठाणा 2, साध्वी श्री चित्तप्रज्ञाश्रीजी आदि ठाणा 7,साध्वी भक्तिपूर्णाश्रीजी आदि ठाणा 3,साध्वी श्री चारुनयना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 6,साध्वी श्री जीतमोहा श्रीजी आदि ठाणा 2,साध्वी श्री सिद्धिदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4,ऐसे कुल 40 से ज्यादा साधु साध्वीजी भगवंत का इस वर्ष 2020 का चातुर्मास श्री कलापूर्ण सूरी स्मृति मंदिर,शंखेश्वर तीर्थमें जय बुलाई गयी.चातुर्मास श्री कलापूर्ण सूरी साधना स्मारक के तत्वावधान में होगा.कार्यक्रमों की घोषणा समयानुसार की जाएगी.   






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।