मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास अमदावाद

अमदावाद:- परम पूज्य प्रशांतमूर्ति, दीर्घसंयमी, जैनाचार्य वर्तमान तपागच्छाधिपति आचार्य श्री मनोहर कीर्तिसागर सूरीश्वरजी महाराजा एवं आचार्य श्रीमत उदयकीर्तिसागर सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा का वर्ष 2020 का चातुर्मास श्री जैन संघ,परिमल गार्डन,पालड़ी - अमदाबाद में होगा. संघ ने बताया  की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इस आत्मलक्षी चातुर्मास में गच्छाधिपति की निश्रा में होनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी समयानुसार दी जाएगी.ज्ञात होतपागच्छ  प्रवर समिति ने सभी साधु-साध्वीसे संभव हो तब तक विहार नहीं करने को कहा हैं. जो जहां बिराजमान हैं वो वहीं चातुर्मास करने का प्रयास करें. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।