आचार्य प्रवर 1008 रामलाल जी म.सा.का चातुर्मास जोधपुर मेंल

श्रावक दर्शन में जीता है, प्रदर्शन में नहीं
जोधपुर:- हुक्म गच्छ के नवम नक्षत्र,आगम ज्ञाता,उत्क्रांति प्रदाता आचार्य प्रवर 1008 रामलाल जी म.सा., बहुश्रुत वाचनाचार्य,उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनिजी म.सा. आदि ठाणा का पावन वर्षावास महामंदिर,जोधपुर में होगा.चातुर्मासिक स्थापना दिवस 4 जुलाई,2020 को है.चातुर्मास श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ,श्री अखिल भारतवर्षीय महिला समिति व श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के तत्वावधान में होगा.आचार्य श्री रामेश  का मानना है कि 'श्रावक दर्शन में जीता है, प्रदर्शन में नहीं।प्रदर्शन एक प्रकार की आग है,उसमे कितने ही पतंगे झुलस जाते हैं.उनके अनुसार एकबार का प्रदर्शन भी घातक होता हैं.दूसरे उसकी नकल करते है और हमारे मन मे आनंद होता हैं.यह जानकारी गुरु भक्त हेमा पगारिया ने दी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।