ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः का जाप कर गुरुकृपा प्राप्त करे:- वैभवरत्न

देश- विदेश के भक्त जुड़ें अनुष्ठान में
सूरत:-विश्वपूज्य युगमहर्षि गुरुदेव प्रभु श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा.कृत क्रियोद्धार दिवस के अवसर पर
परम पूज्य युगप्रभावक गुरुदेव श्री जयजयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.के सुशिष्यरत्न प.पू. श्रुत प्रभावक
मुनिराज श्री वैभवरत्न विजयजी म.सा.
की प्रेरणा से..अर्हम् का अंतर्नाद...अर्हम् भक्ति - अर्हम् जाप  की दिव्य साधना का सोमवार 15 जून 2020 से शुभंकारी शुभारंभ हुआ।
टीम वीर गुरुदेव ने बताया कि 60 दिनों के इस अनुष्ठान  में "ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के कुल सवा लाख जाप साधक करेंगे।इस आराधना की पूर्णाहुति 13 अगस्त 2020 को होगी ।
 उन्होंने बताया कि इस साधना उत्सव में देश-विदेश
के एक हजार से ज्यादा आराधक जुड़े है। जिसमें
भारत के मध्यप्रदेश,गुजरात,राजस्थान,उत्तरप्रदेश गोवा,पंजाब,दिल्ली,महाराष्ट्र,तमिलनाडु, कर्नाटक,
आंध्रप्रदेश.बंगाल,छत्तीसगढ़,बिहार,तेलंगाना के साथ
दुबई,आस्ट्रेलिया, कनाडा आदि स्थानों के
पुण्यशाली भी "अर्हम् प्रेम-अर्हम् जप -अर्हम् ध्यान" में मग्न हैं।
मुनिराज वैभवरत्न जी म.सा.ने कहा कि इस आराधना में शामिल होकर गुरुराज का आशीर्वाद प्रत्यक्ष प्राप्त करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।