वलसाड - मुजफ्फरपुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

हर रविवार को विशेष किराए पर


मुंबई :-
पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी अतिरिक्‍त संख्‍या को समायोजित  करने के लिए वलसाड एवं मुजफ्फरपुर के बीच विशेष किराए पर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 05270/05269 वलसाड-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल :-

ट्रेन संख्या 05270 वलसाड-मुजफ्फरपुर स्पेशल प्रत्येक रविवार को वलसाड से 13.45 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 02.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 एवं 19 मार्च, 2023 को चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-वलसाड स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 20.10 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 12.30 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 एवं 16 मार्च, 2023 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा जं., गंगापुर सिटी, बयाना जं., आगरा कैंट, शमशाबाद टाउन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, अयोध्या कैंट, शाहगंज जं., आजमगढ़, मऊ जं., छपरा और हाजीपुर जं. स्‍टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 05270 की बुकिंग 15 फरवरी, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम