नमक व स्टील उद्धोग ने भायंदर को दुनिया मे पहचान दिलाई

उद्धोगपति चांदमल मित्तल चौक का उद्घाटन संपन्न


भाईन्दर
/ मीरा भयंदर महानगर पालिका द्वारा भायंदर(पूर्व) में सुजाता शॉपिंग सेंटर के पासवाले कार्नर को समाजसेवी व स्टील के व्यवसायी स्व. चाँदमल मित्तल चौक नाम दिया हैं। विधायक गीता जैन ने समाज बंधुओं व व्यापारियों की उपस्थिति में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। परम शिव भक्त एवं समाजसेवी रहे स्व.चाँदमल मित्तल चौक को मनपा प्रशासन द्वारा 30 नवम्बर  को मंजूरी प्रदान की गयी थी।

इस अवसर पर जैन ने कहा कि नमक व स्टील उद्धोग ने भायंदर को दुनिया मे पहचान दिलाई हैं।उन्होंने मित्तल परिवार के समाजोपयोगी कार्यों की प्रशंसा की व कहा कि यह परिवार हमेशा से स्टील उद्धोग को मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील रहा।इस अवसर पर भायंदर स्टेनलेस स्टील मैन्युफैक्चर एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन, एवं  अग्रवाल सेवा समिति  के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर राजेंद्र मित्तल परिवार को अभिनंदन पत्र प्रदान  किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शांति देवी चांदमलजी मित्तल  विशेष  रूप से उपस्थित थी।

उद्घाटन समारोह में भाजपा  जिलाध्यक्ष  एड. रवि  व्यास, भाजपा  उत्तर भारतीय  मोर्चा  के प्रदेश  महामंत्री  प्रद्युम्न शुक्ला,मनपा  के पूर्व नगरसेवक  मदन  सिंह, डा. सुशील  अग्रवाल, धनराज  अग्रवाल, शरद  पाटिल, पंकज  पाण्डेय (दरोगा), सुरेश  खंडेलवाल, ओमप्रकाश  गाडोड़िया, शिव  प्रकाश भूदेका, पूर्व नगरसेविका सुमन  कोठारी, अग्रवाल सेवा  समिति  के गिरधारी लाल सक्सेरिया, विजय  फतेहपुरिया,नरेंद्र गुप्ता,जय  प्रकाश  गुप्ता, भीकमचन्द अग्रवाल, सुशील खेतान, निलेश धरनीधरका, नवल  सक्सेरिया, अनिता गाडोड़िया, संजय  अग्रवाल, गिरीश  अग्रवाल,मनोज  खेमका, नारायण पोद्दार, स्टील एसोसिएशन के हंसु कुमार पांडेय, हितेंद्र गड़ा, सुभाष शाह, प्रवीण संघवी, भोप सिंह, हेमचंद  करानी, नरेश  अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल,भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल,मण्डल  अध्यक्ष उपेंद्र सिंह (वत्स), सत्येंद्र शर्मा, महिला  मण्डल अध्यक्ष  माधुरी  राय, मनपा  के  नगरसचिव  वासुदेव  शिरवलकर,भाजपा  मण्डल  उपाध्यक्ष उत्तम पुरोहित, समाजसेवी बीरवल विश्नोई,कमलाकर  घरत, राजू मंगल,शिवसेना  प्रवक्ता शैलेस पाण्डेय, लालचंद  प्रजापति, विजय  शंकर  तिवारी, नरेंद्र  मोदी, नंदू  चौधरी, प्रशांत दोडे,अमित जैन, गुंजन नागड़ा, सुरेश शाह,भरत शाह, घनश्याम  बगड़िया, अरुण बगड़िया, नरेश बगड़िया, उमाकान्त  नागलिया,पत्रकार अनिल चौहान,शेषमणि यादव,दीपक जैन  विशेष  रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत राजेंद्र मित्तल, नरेंद्र मित्तल, हर्षवर्धन मित्तल, ऋषि मित्तल  ने किया।कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अनिल नरेंद्र उपाध्याय ने किया। पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया सहित उपस्थित मेहमानों ने व पत्रकार देवेंद्र पोरवाल  ने अपने विचार व्यक्त किए।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम