सूरज नांदोला एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस द्वारा पुरस्कृत

एमडीआरटी क्लब 2023 ट्रॉफी से सम्मानित


भायंदर :- 
साइन बुक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी व सीईओ तथा युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला को एचडीएफसी लाइफ इन्सुरेंस कंपनी ने एमडीआरटी क्लब 2023 ट्रॉफी से सम्मानित किया है।

यह पुरस्कार उन्हें उपाध्यक्ष धवल देसाई,राहुल सर,सर्कल हेड स्वपनिल कानेटकर,ब्रांच मैनेजर कौशल मेहता तथा सेल्स के विपिन मेहता की उपस्थिति में दिया गया।उनकी इस उपलब्धि पर विधायक गीता जैन,निर्मला माखीजा,अतुल गोयल,राकेश अग्रवाल, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन आदि ने बधाई दी है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप