हड्डीयों व घुटनों का जांच शिविर


 भायंदर-फेमेली केयर हॉस्पिटल व सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) की और
से हड्डियों व घुटनों (जॉइंट एंड नी रिप्लेसमेंट) की चार दिवसीय जांच शिविर का आयोजन किया गया हैं.हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जगदीश भवानी व मार्केटिंग हेड शालिनी पाटीदार ने बताया की भायंदर (पूर्व),सेवेन स्क्वायर स्कूल के सामने हॉस्पिटल परिसर में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक सुबह 11 से शाम 5 बजे तक जानेमाने विशेषज्ञ डॉ.निखिल अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे.साथ ही साथ किस तरह घुटनों का ध्यान रखा जाएं इस पर भी मार्गदर्शन करेंगे. शिविर में एम आय आर ,एक्सरे व सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. रजिस्ट्रशन अनिवार्य हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए 7777000849 / 9136010909 पर संपर्क कर सकते हैं.ज्ञात हो 100 बेड वाले इस अस्पताल में सभी प्रकार के इलाज किये जाते हैं.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम