हैंड्स ऑफ़ क्ले का विमोचन

प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मुंबई-सिरेमिक्स कला में अपनी कला का लोहा मनवा चुके व भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित ब्रह्मदेव पंडित ने अपने ब्रह्म नाम को सार्थक किया हैं.मिट्टी को आधुनिक रूप देने का काम जो उन्होंने किया हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाये कम हैं. उपरोक्त विचार छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संघ्रालय के साब्यासाची मुखर्जी ने व्यक्त किये.
मुखर्जी संघ्रालय की और से ब्रह्मदेव पंडित के जीवन पर प्रकाशित पुस्तक 'हैंड्स ऑफ़ क्ले' के विमोचन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा की सादा जीवन उच्च विचार यह बात पंडितजी पर पूरी तरह लागु होती हैं. कार्यक्रम में प्रफुल्ला आर्ट दहानुकर फाउंडेशन के ट्रस्टी दिलीप दहानुकर ने कहा की पंडितजी ने अपने काम से   पूरे देश का गौरव दुनिया में बढ़ाया हैं. आर्ट क्रिटिक विठ्ठल नाडकर्णी ने भी अपने विचार व्यक्त किये.कार्यक्रम का संचालन नीला शिंदे ने किया. उपस्थित मेहमानों का आभार अनंत पंडित ने व्यक्त किया. बुक को बहुत ही आकर्षक सुनील महाडिक ने बनाया हैं तथा इसके प्रकाशक अभय पंडित हैं.

     
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम