रोजपाड़ा गांव हुआ शौच मुक्त

लायंस डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम 
मुंबई-दि इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ़ लायंस क्लब के तहत संचालित लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 ने विभिन्न क्लबों के सहयोग से विक्रमगढ़ के पास पालघर जिला में स्थित रोजपाड़ा को शौच मुक्त गांव करने के अलावा अनेक सामाजिक उपक्रमों में सहयोग किया हैं. शौच मुक्त होने से स्थानीय रहवासियों में खासकर महिलाओं में ख़ुशी की लहर हैं.
 लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के विलेज एडॉप्शन की चेयरपर्सन लायन अर्चना पाटोदिया ने बताया की लगभग 35 से ज्यादा शौचालय बनाये गए हैं. यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान से प्रेरित होकर किया गया. इसके अलावा 15 सोलार स्ट्रीट लाइट के अलावा समाज मंदिर में जरुरत की सभी चीजें उपलब्ध करवाई गयी हैं. इसके पहले संस्था ने पानी की सुविधा 3 कि. मी. लंबी पाइप लाइन डलवाकर गांव में करवाकर दी. लोगों को पहले 3 कि.मी. दूर चलकर पानी लाना पड़ता था. सभी का लोकार्पण लायन मल्टिपल कॉउन्सिल चेयरमैन लायन सुनील पाटोदिया,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी,वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.अजीत जैन,शशिकांत मोढ़ आदि मान्यवरों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.
इस कार्य में लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई हेरिटेज गेलेक्सी,मुंबई चॉइस,विजय नगर,मुंबई आधार,मुंबई वेस्टर्न व लायंस क्लब ऑफ़ बीच हेवन आदि का सहयोग मिला. अर्चना पाटोदिया ने इस गांव के विकास में विभिन्न क्लबों  के सहयोग के लिए आभार माना. उन्होंने कहा इस तरह के कार्य आगे भी जारी रहेंगे. 
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम