संदेश

दिसंबर, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Opinion

चित्र
नए साल का स्वागत सभी को अपने-अपने तरीके से करने का हक़ और अधिकार है साल 2016 के आगमन के साथ ही कुछ धार्मिक व् सामाजिक संस्थाएं नव वर्ष मनाये जाने के विरोध में हल्ला मचाने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं! एक मित्र ने बताया कि हिन्दू जागरण मंच की तरफ से भी नव वर्ष मनाये जाने का विरोध हो रहा है! सवाल यह उठता है कि इस प्रकार का विरोध दर्ज करवा कर ये संस्थाएं आखिर क्या साबित करना चाहती हैं और इससे किसका भला होने वाला है! हमारा देश लोकतांत्रिक प्रणाली से चलता है! यहां सभी को अपने विचार प्रकट करने की छूट है! हमारे देश में सर्व धर्म सद्भाव के विचारों को वरीयता दी जाती है जो मानव धर्म के लिए हितकर है! कौन नया साल मनाये, कौन नहीं मनाये ! कैसे मनाये, कैसे नहीं मनाये ! यह स्वयं की मानसिकता या सोच पर निर्भर होना चाहिए है! इसमें किसी की दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए! हमारा देश अनेकताओं में एकता का देश है! यहां जितनी भाषा, धर्म और जाति के लोग रहते हैं, दुनिया के किसी भी अन्य देश में नहीं रहते, इसके बावजूद इस देश के लोगों का आपसी भाईचारा और एकता पूरे विश्व के लिए एक मिशाल है! कुछ स्वार्थी किस्म के लोग सद

Lions International

चित्र

वोक्हार्ट हॉस्पिटल ने गतिमन्द लोगो के साथ मनाई क्रिसमस

चित्र
  दीपक आर जैन  भायंदर-  :क्रिसमस में लाल टोपी , सफ़ेद दाढ़ी , मोटा सरीर , लाल कपड़ा पहने उपहार लिए आने वाला सांता का इंतजार  सभी करते है लेकिन  साधारण पोशाक में भी मीरा रोड स्तिथ वोक्हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर और  कर्मचारी  विरार स्तिथ निर्धार प्रतिष्ठान आश्रम के ४० गतिमन्द लोगो के सांता बनते  हुए उनके साथ क्रिसमस मनाया।  निर्धार प्रतिष्ठान पिछले २५ वर्षो से इन गतिमन्द लोगो को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। क्रिसमस या न्यू  ईयर भारत के सभी बढे शहरों में प्रतिस्पर्धा रूप से मनाया जाता है , और इसी  प्रतिस्पर्धा के  कारण  युवा पीढ़ी गलत दिशा की ओर अग्रसर कर रही है हमारी संस्कृति में सेलिब्रेशन का अर्थ दुर्बलों की सहायता करना , पिछड़े  वर्गो को आगे लाना होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए  वोक्हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर और  कर्मचारियों ने गतिमंदो  को आत्मनिर्भर  होने में हाथ बढ़ाया और उनके साथ दिन बिताया। इस अवसर पर गतिमंदो के बीच में मिठाइयां एवं उपहार बाटें गए , साथ ही में उनके साथ नाच, गाना , मिमिक्री, करते हुए क्रिसमस मनाया गया। अधिक जानकारी देते  हुए मीरा रोड स्तिथ वोक्हा

एक दवा निराली 15 सेकंड की ताली

चित्र
दीपक आर.जैन अरुण ऋषि 'स्वर्गीय 'द्वारा स्थापित आयुष्यमान भव ट्रस्ट दुनिया का पहला ऐसा ट्रस्ट हैं जो सिर्फ लोगों का विश्वास एकत्रित करता है,धन नहीं.पिछले कुछ वर्षों मैं इस संस्थान द्वारा संपूर्ण भारत में 1000 से ज्यादा शिविर आयोजित किये जा चुके हैं. आज के समय में जितनी भी खोजें हो रही हैं वह सिर्फ रुपयों के द्वारा,रुपयों के लिये तथा रुपये वालों के लिए ही हैं. परन्तु हम यह भूल गये कि हमारी चालीस प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीती हैं. यदि हम उनके सुखी या निरोगी होने की खोज नहीं की तो वह 60 प्रतिशत लोगों को भी सुखी नहीं रहने देगी. हमारे ट्रस्ट ने जितनी भी खोजे की हैं उसके द्वारा गरीब से गरीब व्यक्ति झोपडी में तथा बड़े से बड़ा व्यक्ति महलों मैं सहजता से कर हमारे वेद मंत्र 'सर्वे भवंतु सुखिन;  सर्वे सन्तु निरामया ' (सब सुखी हो ,सब निरोगी हो) की कल्पना को साकार कर सकते हैं. रामराज्य की पुनः स्थापना हो सकती हैं तथा भारत जगदगुरु के स्थान पर स्थापित हो सकता हैं.  ताली के माध्यम से दुनिया को स्वस्थ रहने के गुर सीखा रहे अरुण ऋषि एक दवा निराली 15 सेकंड की ताली के म

चर्चासत्र

चित्र
मीरा-भायंदर महनगरपालिका के नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के साथ चर्चासत्र में भाग लिया व सत्र के बाद उन्हें केशव shrastee स्थित गौशाला में निर्मित गौसंजीवनी उत्पादन भेंट दिये जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किये. (फोटो-विष्णु पारीख)

रेल आरक्षण में टोकन सुविधा फिर शुरू करने की मांग

चित्र
रेल आरक्षण में टोकन सुविधा फिर शुरू करने की मांग दीपक आर जैन/भायंदर गर्मी की छुट्टियों में गावं जानेवालों के लिए आरक्षित टिकटों के लिए बुकिंग शुरू हो गयी हैं. यात्री आरक्षण केन्द्रों पर गावं जानेवाले यात्रियों की कतारें और दलालों की सक्रियता भी देखने को मिलती हैं. मीरा-भायंदर स्टेशन के आरक्षण केन्द्रों पर यात्रियों को लम्बे समय तक लाइन मैं ना खड़ा रहना पड़े इसके लिए टोकन पद्धति शुरू करने की मांग मीरा-भायंदर महानगरपालिका के सभाग्रह नेता व भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटिल ने की हैं. पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को लिखे पत्र मैं पाटिल ने कहा की भायंदर और मीरा-रोड में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय,राजस्थानी,गुजराती सहित अनेक राज्यों के लोग बड़ी संख्या में यात्रा करते हैं. आरक्षण केन्द्रों पर टिकट निकलने के लिए लंबी कतारें देखने को मिलती हैं और घंटों नंबर आने मैं लग जाते हैं. पाटिल ने कहा की टोकन पद्धति शुरू होने से लोगों का समय भी बचेगा और दलालों से भी मुक्ति मिल सकती हैं. सुबह जब खिड़की खुलती हैं तब कईबार बीच में दूसरे लोग घुस जाते हैं. इसकी वजह से क़तर मैं खड़े लोग ओपनिंग डेट का टिकट प

जल्द शुरू होगा टेम्बा अस्पताल

जल्द शुरू होगा टेम्बा अस्पताल  दीपक आर जैन भायंदर -मीरा-भायंदर मैं कई वर्षों से प्रलंबित पंडित भीमसेन जाोशी अस्पताल (टेम्बा) मार्च 2016 तक राज्य सरकार शुरू करेगी. ऐसा आश्वासन चिकित्सा मंत्री दीपक सावंत ने स्थानीय विधायक प्रताप सरनाईक को दिया हैं. 200 बिस्तरवाले इस अस्पताल को शीघ्र शुरू करने के लिए अदालती मामला भी चला था लेकिन महानगरपालिका ने बजट नहीं होने का कारण बताकर इसे चलाने में असमर्थता जता दी थी.जिसके बाद न्यायपालिका ने मनपा को आड़े हाथों लिया था.  ज्ञात हो मीरा-भायंदर की जनसंखया 10 लाख पार कर चुकी हैं लेकिन अभी तक अस्पताल नहीं होने से गरीब मरीजों को न चाहते हुए भी निजी अस्पतालों में जाना पड़ता हैं जिसका इलाज काफी महंगा होता हैं. मीरा  रोड स्थित राजीव गांधी अस्पताल में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर्स सेवा देने को राजी हैं और इस संबंध मैं एक लिस्ट भी प्रशासन को दी थी और कुछ डॉक्टरों ने जाना भी शुरू किया था लेकिन अस्पताल के स्टाफ की और से इन्हे सहयोग नहीं मिल रहा होने की बात सूत्रों से पता चली हैं. पूर्व नगरसेवक मिलान म्हात्रे ने इस सरकारी अस्पताल को शुरू करने के लिए लम्बी लड़ा

पुलिस के एफआइआर ऐप को मिल रहा हैं प्रतिसा

चित्र
   दीपक आर जैन / भायंदर   मीरा-भायंदर शहर में आपात्कालीन स्थिति के दौरान ठाणे ग्रामीण पुलिस ने लांच किये एफआयआर (FIR) एप को जनता का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा हैं. मात्र देड महीने में ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऎप को अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किया हैं. जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रायल के लिए मदद के बटन दबाए. इसके अलावा लाखो लोगों ने फेसबुक पर इसका वीडियो भी देखा और हजारों की संख्या में लोग इसे शेयर कर रहे हैं.यह जानकारी मीरा-भायंदर पुलिस उप-अधीक्षक सुहास बावचे ने दी. ज्ञात हो मीररोड पुलिस उपविभागीय कार्यालय ने एम्पायर इटेक सोल्युशन कंपनी के सहयोग से इसे बनाया गया है. श्री बावचे ने इसके लिये काफी मेहनत की हैं.उन्होंने बताया की गूगल प्ले स्टोर में जाकर एंड्राइड ओएस प्रणाली वाले मोबाइल में इसे डाउनलोड करने के बाद व्यक्ति को अपने दो वैकल्पिक संपर्क नंबर एवं पता लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो लोग पड़े लिखे नहीं हैं उनके लिए भी यह सुविधा बहुत उपयोगी हैं.         

मुस्लिमों के लिए कब्रिस्तान की मांग

चित्र
                                                दीपक आर जैन  भाईंदर मीरा भाईंदर शहर की तेजी से बढ़ रही आबादी में मुस्लिमों की जन संख्या में भी वृद्धि हुई है। भाईंदर पश्चिम में रहने वाले मुस्लिमों के लिए सिर्फ पांच गुंठे की जमीन ही कब्रिस्तान के लिए उपलब्ध है। कब्रिस्तान में जगह की कमी के कारण शव को दफनाने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विगत कई वर्षों से मुस्लिम संगठनो द्वारा कब्रिस्तान के लिए जगह की मांग की जा रही है। अब वर्ष २०१७ में मीरा भाईंदर शहर के नए विकास प्लान को मंजूरी मिलने वाली है। इसको देखते हुए पुनः कब्रिस्तान के जगह की मांग जोर पकड़ने लगी है। नए विकास प्लान में कब्रिस्तान की जगह आरक्षित करने की मांग विभिन्न मुस्लिम संगठनो ने मनपा प्रशासन सहित मुख्यमन्त्री और पालक मंत्री से भी की है।    ज्ञात हो की भाईंदर पूर्व और पश्चिम में रहने वाले मुस्लिमो के लिए सिर्फ भाईंदर पश्चिम के महेश नगर में आठ गुंठे क्षेत्रफल की एक ही कब्रिस्तान है। जिसमे से कुछ जमीन रोड विस्तारीकरण में चले जाने से प्रत्यक्ष में पांच गुंठे की ही जगह बची हुई है। उसमे भी बच्चों के शव को दफनाने के

गणी राजेन्द्रविजयजी म.सा.से केंद्रीय गृहमंत्री नेकी भेट

चित्र
परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंदसूरिस्वरजी  म. सा. के शिष्य शांति वल्लभ टाइम्स के मार्गदर्शक व सुखी परिवार फाउंडेशन प्रणेता गणी राजेन्द्रविजयजी म. सा. से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंग ने भेट कर आशिर्वाद लिया व उनसे विभिन्न सामाजिक,धार्मिक आदि विषयों पर चर्चा की.इस अवसर पर युवा नेता चिराग पासवान भी उपस्थित थे. (दीपक आर.जैन)     

जैन समाज का दबाव हुआ कामयाब

चित्र
जैन समाज का दबाव हुआ कामयाब  चोरी हुई भगवन महावीर की प्रतिमा बरामद  दीपक आर जैन  मुंबई -देश भर में बिराजमान साधु,साध्वियों सहित समस्त जैन समाज ने बिहार सरकार जमुई से चोरी हुई भगवान महावीर की  2600 साल पुरानी  प्रतिमा को बरामद करने पर आभार माना हैं.यह मूर्ति 27 नवंबर को चोरी हो गई थी।जैन समाज की मांग और  गंभीर घटना के चलते राज्य की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।इस संबंध में समाज  के कई प्रतिनीधि मंडलो ने भी अपने-अपने स्तर पर शहर ,जिला ,राज्य और केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण व्यक्तिओ से वार्तालाप करके जैन समाज की भावनाओ और रोष से उन्हें अवगत करा रहे थे। यहां तक कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मुख्यमंत्री से इस मामले में बात की थी। गौरतलब है कि बिहार की राजधानी पटना से करीब 170 किलोमीटर दूर मौजूद जमुई जिले में सिकंदरा के मंदिर से हथियार बंद बदमाशों ने भगवान महावीर की इस 2,600 साल पुरानी मूर्ति को चुरा लिया था।माना जाता है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थांकर भगवान महावीर का जन्म सिंकदरा के क्षत्रियकुंड लछुआड़ में ही हुआ था है और यह स्थान

Shanti Vallabh Times

चित्र

CM

चित्र
परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री प्रेमसूरिस्वरजी म. सा. व उनके शिष्य कार्यकुशल परम पूज्य आचार्य श्री कुलचंद्रसूरीस्वरजी (K . C)म. सा. से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस व आवास मंत्री प्रकाश मेहता ने आशिर्वाद लिया व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.   

लोगों की बत्तीसी चमकाता खुशी डेंटल केअर

चित्र
दीपक आर जैन लोगों के चेहरों पर खुशी लाने का कार्य करता डा. नरपतसिंग राजपूत संचलित खुशी डेंटल केयर निरंतर प्रति की ओर अग्रसर है। कम समय में अच्छी और सही ट्रीटमेंट की वजह से क्लिनिक मीरा-भाईंदर शहर में अपनी अलग ही पहचान रखता है। यही वजह है कि स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के उपनगरों से भी मरीज दांतों का ट्रीटमेंट हेतू यहां आते है । जून 2013 में भाईंदर (पश्‍चिम) के 90 फीट रोड पर जानकी आर्केड में बने खुशी डेंटल केयर के संचालक डा. नरपत राजस्थान के सांचोर शहर से है। चेन्नई में दंत चिकित्सा की पढ़ाई में मसूडों (Periodontist & Lmplantologist) ईलाज के विशेषज्ञ बने और काफी समय तक वहां प्रेक्टीस की परंतु मुंबई के उपनगर भाईंदर में उनके माता-पितां अकेले रहते थे, जिससे वे यहां आ गये। भाईंदर में दांतों के विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी थी, जिसके चलते विभिन्न दांतों की उपचारों के विशेषज्ञों की उन्होंने टीम बनाई। इसलिए उन्होंने इस पर जोर दिया, शुरु से उनका उद्देश्य यही रहा कि जिसे जो तकलीफ है उसका इलाज उसका विशेषज्ञ ही करें और उपचार में कम से कम सम