नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने दिए जैनों को 9 संकल्प - JITO के ऐतिहासिक आयोजन के लिए प्रधानमंत्री ने की प्रशंसा नवकार महामंत्र सिर्फ मंत्र नहीं है। ये हमारी आस्था का केंद्र है।हमारे जीवन का मूल स्वर... और इसका महत्व सिर्फ आध्यात्मिक नहीं है। ये स्वयं से लेकर समाज तक सबको राह दिखाता है नई दिल्ली : - नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देनेवाला मंत्र हैं।आज नवकार मंत्र के जाप में उपस्थित रहकर एक अद्भुत अनुभूति का एहसास हो हैं।शब्दों से परे व सोच से भी परे नवकार महामंत्र अभी भी मन मस्तिष्क में गूंज रहा हैं।एक स्वर,एक ऊर्जा,न कोई उतार,कोई चढ़ाव मात्र स्थिरता, एक ऐसी चेतना एक जैसा प्रकाश भीतर ही भीतर में नवकार महामंत्र की इस आध्यात्मिक शक्ति को अब भी अपने भीतर अनुभव कर रहा हूं। उपरोक्त विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) द्वारा जीवमात्र के कल्याण हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नवकार महामंत्र दिवस को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।मोदी ने कहा यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि चारों समुदाय इस महायज्ञ में दुनियाभर से शामिल हुए हैं।उन्होंने...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें