संदेश

मार्च, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संपूर्ण मध्यप्रदेश में दादा आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक व दीक्षा कल्याणक का आयोजन

चित्र
2 अप्रेल को युवक महासंघ का आयोजन जावरा :- प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी युवक महासंघ की राष्ट्रीय इकाई के आव्हान पर युवक महासंघ, मध्यप्रदेश इकाई द्वारा पूरे प्रदेश में 108 इकाइयों में दादा आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक व दीक्षा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। अखिल भारतीय श्री जैन श्वेतांबर मुर्तिपूजक युवक महासंघ ( मध्यप्रदेश इकाई के अनिल दसेड़ा ने बताया कि 2 अप्रैल, मंगलवार,चैत्र विदि अष्टमी को धूमधाम से मनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रभारियों को नियुक्त किया गया हैं, जिसमे विनोद  बरबोटा,उज्जैन वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवास, जबलपुर, ग्वालियर सुनील गांग,इंदौर राष्ट्रीय महामंत्री गुना ,शिवपुरी ,ब्यावर,निलेश सकलेचा ,इंदौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,गोतमपुरा, रामपुरा ,देपालपुर संजय,उज्जैन  राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंदौर, बालाघाट, रियावन,अजेश कोठारी, उज्जैन राष्ट्रीय संगठन मंत्री,खंडवा ,बदनावर ,हाटपिपलीयाज़प्रसन्न उज्जैन प्रदेश महामंत्री बुरहानपुर, भोपाल ,नीमच ,भाट पचलाना,दिलीप सकलेचा, नलखेड़ा प्रदेश परामर्शदाता,आगर ,नलखेड़ा, चापड़ा, राकेश जैन (पप्पू) नीमच...

हर क्षेत्र में महिलाएं किसी से कम नहीं :- योगिता राजपूत

चित्र
बी बोल्ड वूमेन फाउंडेशन ने किया सम्मानित मुंबई :- जानी मानी गायिका व अभिनेत्री योगिता राजपूत को उनकी उपलब्धियों के लिए शाब्बास नारी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार उन्हें बी बोल्ड वुमेन फाउंडेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस - 2024 के तहत प्रदान किया। फाउंडेशन हरसाल महिला उद्यमियों, पेशेवर, कलाकार, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि की सराहना करने के लिए विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं को पुरस्कृत करता हैं।इसका आयोजन अमृता मिश्रा द्वारा किया गया था।पुरस्कार मिलने के बाद योगिता ने कहा कि आज की महिला सशक्तिकरण का उदाहरण स्थान है। उन्हें समाज में अपनी स्थिति में समानता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार होना ही चाहिए। वे शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक मोर्चों पर अपना प्रभाव डालती हैं और समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि साथ ही, महिलाएं आजकल हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और क्षमता से अपनी पहचान बना रही हैं। वे वैज्ञानिक, नेता, उद्योगपति, कलाकार, और अन्य क्षेत्रों में अपनी महत्त्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उनका सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योग...

घर घर गुरु राजेंद्र सूरीश्वरजी के जाप का आयोजन

चित्र
200 वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में विश्व भर मे होंगी मंत्र साधना पुना :- अभिधान राजेन्द्र कोष के रचियता, 20 वीं शताब्दी के युग पुरुष विश्व पूज्य प्रातः स्मणीय परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के 200 वीं जन्म शताब्दी महामहोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुदेव के यशोगान सम्पूर्ण विश्व में फैलाने के लिए व हर परिवार की पुण्य ऊर्जा बढाने के लिए मंत्र जाप का आयोजन किया जा रहा है। डॉ मुनिराज श्री लाभेश विजयजी म.सा.की प्रेरणा व मार्गदर्शन में श्री राज राजेन्द्र सूरीश्वरजी जैन प्रतिष्ठान (रजि.) पुना के तत्वावधान में गुरुदेव के 36,000 : ॐ ही अर्ह नमः व 36,000 : ॐ ह्रीं श्री राजेन्द्रसूरि गुरुदेवाय नमःके जाप तथा 3600 : ॐ ही अहँ नमः व 3600 : ॐ गं गुरुवे नमः का मंत्र लेखन करना होगा। डॉ लाभेश विजयजी ने कहा कि यह आयोजन विश्व, समाज, परिवार, में मानसिक शांति,18 पाप स्थानक के उन्मूलन के लिए किये जा रहे है।उन्होंने गुरु भक्तों से अनुरोध किया कि वे घर बैठे जाप कर पुण्य की अभिवृद्धि कर सकते है।साधना की कीट जो भक्त जाप साधना करेगें उन्हे जाप की कीट यहां से दी जायेगी कुरीअर ...

पांच दिव्यांग महिलाओं को निर्जरा पुरस्कार

मरीन लाइन्स जूनियर चैंबर चैरिटेबल ट्रस्ट और जेसीआई मरीन लाइन्स का कार्यक्रम मुंबई :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मरीन लाइन्स जूनियर चैंबर चैरिटेबल ट्रस्ट और जेसीआई मरीन लाइन्स ने ब्लाइंड यूनिटी फॉर सेल्फ सफिशिएंसी (BUSS) के सहयोग से 100 से अधिक नेत्रहीन परिवारों को खाद्य किट वितरित किए। जेसीआई के अध्यक्ष सीए नरेश जैन ने बताया कि वितरण दादर के रिडीमर चर्च में आयोजित किया गया। खाद्य किट वितरण के साथ-साथ BUSS द्वारा 5 विकलांग महिला कार्यकर्ताओं को निर्जरा पुरस्कार भी प्रदान किए गए। BUSS के संस्थापक राजू वाघमारे ने खाद्य किट वितरित करने के लिए मरीन लाइन्स जूनियर चैंबर चैरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जेसीआई इंडिया जोन आठ की उपाध्यक्ष जेसीआई सेन दीपिका गुटगुटिया उपस्थित थी। सीए नरेश जैन ने ट्रस्ट के अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर बाबूलाल गांधी और संस्थापक अध्यक्ष जेसीआई सीनेटर डॉ. जीवराज शाह को ऐसे सामुदायिक विकास कार्यक्रम के लिए हमेशा प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया। मरीन लाइन्स जूनियर चैंबर चैरिटेबल ट्रस्ट पिछले 33 वर्षों से छात्रों को उनकी शिक्षा और मरीजों को उनके इलाज...

रविवार को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
भोला भैरव भक्ती मंडल व विभिन्न संस्थाओं का आयोजन भायंदर  :- रक्तदान का महत्व अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जीवन बचाने में मदद करता है। रक्तदान से रक्तकोशिकाओं की कमी को पूरा किया जाता है और अस्पतालों में चिकित्सा उपचार में उपयोग किया जाता है। यह बुरे तरीके से अवस्थितियों से गुजर रहे लोगों की मदद करने में भी मदद करता है। इससे न केवल रोगी को बचाव मिलता है, बल्कि रक्तदाता को भी संजीवनी महसूस होती है। रक्तदान का महत्व यह भी है कि यह एक सामाजिक दायित्व है जो सामाजिक सामूहों को साथ लाता है और समर्थन प्रदान करता है। यह एक सेवा का अवसर है जिससे लोग अपने समुदाय में नेतृत्व दिखा सकते हैं और दुसरों की मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, रक्तदान करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में भी लाभ होता है, क्योंकि यह अनावश्यक रक्त की स्थानीय निकासी करता है और आत्मसमर्पण की भावना को बढ़ावा देता है।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर भोला भैरव भक्ती मंडल सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया हैं। मंडल के मुनेश छाजेड़ ने बताया कि इसका आयोजन रविवार 31मार्च को सुबह 09.00 से...

शांति के लिए वैश्विक पहल : अहिंसा रन से मिलेगी प्रेरणा

चित्र
 शांति के लिए वैश्विक पहल : अहिंसा रन से मिलेगी प्रेरणा  31 मार्च को अहिंसा रन हर कदम और हर सांस में, अहिंसा दौड़ दुनिया भर में अहिंसा और करुणा के संदेश को प्रेरित करने और फैलाने का प्रयास करती है। सुखराज बी नाहर मुंबई :- जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जीतो) आयोजित बांद्रा-वर्ली सी लिंक से 31 मार्च को अहिंसा रन के दूसरे संस्करण के लिए तैयार है। एपेक्स के अध्यक्ष सुखराज बी नाहर के अनुभवी नेतृत्व में इस कार्यक्रम के साथ, 2024 संस्करण केवल एक निरंतरता नहीं है, बल्कि एक विकास है, जो कनेक्शन और प्रेरणा के नए आयाम बुनने की कोशिश कर रहा है। जीतो एपेक्स लेडीज विंग की अध्यक्षा संगीता लालवानी द्वारा संचालित अहिंसा दौड़ की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की हैं। इस साल, इसमे वैश्विक स्तर पर 1.2 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। आगामी अहिंसा रन में 70 वैश्विक स्थानों पर 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ में,वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों और दृष्टिबाधितों सहित सभी उम्र के प्रतिभागियों हिस्सा ले संकेगे। हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में मैर...

लोगों को एकजुट करती है होली-महेश अग्रवाल

चित्र
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने किया होली उत्सव का आयोजन। ठाणे :- अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की ठाणे शाखा द्वारा अच्छाई की बुराई पर जीत के प्रतीक पर्व होली पर घोड़बंदर रोड स्थित विंटेज होटल (एंब्रूसिया) में सार्वजनिक रंगोत्सव मनाया गया।संस्था के चेयरमैन महेश बंसीधर अग्रवाल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र अग्रवाल,मुंबई महानगर के अध्यक्ष शिवकान्त खेतान,सुरेंद्र रुईया,विशाल अग्रवाल,सुरेश पहाड़िया,सुभाष अग्रवाल,नितिन बजारी सहित सभी पदाधिकारी इस उत्सव मैं उपस्थित थे। होली उत्सव में सभी अग्रवाल सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने इस अवसर पर रंग फूलों की रिमझिम होली का आनंद तो लिया ही रैन डांस, सेल्फी पाइंट गेम्स, लाइव डांस का भी लुत्फ लिया। सबका अनुभव खूब आनंददायी रहा। उन्होंने माना इस यूनिक आयोजन ने न सिर्फ सभी को रंगों के जरिए बल्कि सामाजिक, आर्थिक, उम्र के स्तर पर भी एक मंच पर लाकर अनेकता में एकता की अद्भुत मिसाल पेश कर दी है। आयोजन में आधुनिकता में भी परंपराओं को संजोए रखने की झलक स्पष्ट दिखी।यह जानकारी संस्था की सचिव सुमन अग्रवाल ने दी।

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

चित्र
 श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024  श्रमण संघीय चतुर्थ पट्टधर ध्यान योगी आचार्य सम्राट पूज्य डॉ. श्री शिवमुनि जी म सा की आज्ञा से -  अक्षय पवन जैन श्रमण संघीय प्रवर्तक मरुधरा भूषण शासन गौरव सन्त शिरोमणि परम पूज्य गुरुदेव श्री सुकन मुनि जी म सा द्वारा आज्ञानुवर्ती एवं प्रवर्तक क्षेत्रिय में चातुर्मास करने वाले साधु साध्वियों के आगामी विक्रम संवत 2081 ईस्वी संवत 2024 के द्रव्य क्षेत्र काल भाव का आगार रखते हुए घोषित चातुर्मास                 ~~ संत वृन्द~~ 1- श्रमण संघीय प्रवर्तक मरुधरा भूषण शासन गौरव सन्त शिरोमणि पूज्य गुरुदेव श्री सुकन मुनि जी म.सा,तपस्वी रत्न ज्योतिष सम्राट शासन प्रभावक उपप्रवर्तक श्री अमृत मुनि जी म.सा,युवा प्रणेता श्री महेश मुनि जी म.सा,बालयोगी श्री अखिलेश मुनि जी म.सा,डॉ. श्री वरुण मुनि जी म.सा आदि ठाणा-5. चातुर्मास स्थल:- श्री वर्धमान स्थाकनवासी जैन श्रावक संघ कोट का मोहल्ला, सोजत सिटी  2- महाश्रमण उपप्रवर्तक श्री विनयमुनि जी "वागीश", प्रवचन गज केसरी उपप्रवर्तक श्री गौतममुनि जी म.सा "ग...

जीएसटी व आयकर में नए नियमों से अवगत रहना जरूरी

चित्र
जेसीएएफ व स्माल स्केल इंडस्ट्रीज का आयोजन भायंदर :- आज सरकार रोज नीत नए नियम ला रही हैं।हमें इससे अवगत रहने के साथ हमारे व्यवसायिकों को भी अवगत कराना बहुत जरूरी हैं।उपरोक्त विचार जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन (जेसीएएफ ) मीरा भायंदर चेप्टर व मीरा भायंदर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान आयकर और जीएसटी अधिनियम में नए बदलाव पर चर्चा सत्र में जेसीएएफ भायंदर चेप्टर के सचिव सीए नीतेश कोठारी ने व्यक्त किए।  सीए व व्यापारियों की संयुक्त बैठक में कोठारी ने एमएसएमई के 45 दिनों में भुगतान पर विस्तार से प्रकाश डाला।WIRC वसई ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए उन्मेष नार्वेकर ने आयकर विभाग में नए टैक्स स्लैब से होनेवाले फायदे व सीए निहालचंद जैन ने जीएसटी में शो कॉज नोटिस व आईटीसी क्रेडिट के बारे में जानकारी दी।उपस्थित सीए ने व्यापारियों के प्रश्नों का जवाब भी दिया। मीरा भायंदर जेसीएएफ चेप्टर के अध्यक्ष अतुल मेहता ने कहा कि व्यापारियों को नए टैक्स नियमो से समय समय पर अवगत कराना हमारा उद्देश्य हैं, और हर जगह स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से हम सेमिनार आदि का आयोजन कर रहे हैं।इस अवसर ...

सीए दीप्ति जैन को स्टार वुमन ऑफ WIRC पुरस्कार

चित्र
महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुआ सम्मान मुंबई :- हाल ही में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जानी मानी सीए दीप्ति जैन को स्टार वुमन ऑफ WIRC पुरस्कार से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट के तहत कार्यरत डब्ल्यू आय आर सी (WIRC) ने दिया। पुरस्कार उन्हें मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।जैन ने पुरस्कार मिलने पर कहा कि जैसा कि "रोम एक दिन में नहीं बनाया गया था"।उन्होंने कहा कि वास्तविक जीवन में भी यही सच है।जैन ने कहा कि यह कड़ी मेहनत, समर्पण, अनकहे संघर्षों, आंसुओं, पसीने, बदलाव लाने के उद्देश्य, सेवा करने, अपने परिवार, दोस्तों और जुड़े सभी लोगों से जो कुछ मिला है उसे वापस लौटाने, कभी हार न मानने का उत्साह, सकारात्मक रहकर मजबूत बने रहने का वर्ष हैं।उन्होंने कहा कि कठिन समय से उबरने का कोई रास्ता न होने पर भी कभी निराश न होना। अच्छा काम जारी रखने, पेशे की सेवा करने, अधिकतम लोगों की मदद करने और हर किसी तक सकारात्मकता फैलाने के लिए भावनाओं और दृढ़ संकल्प के महासागर के साथ.. यहां मैं इस मान्यता को स्वीकार करटी हूं।इस पुरस्कार के ल...

होली स्नेह मिलन समारोह 23 मार्च को

चित्र
जलधारा का आयोजन मीरारोड :- पानी बचाने के लिए लोगों को जागरूक करती संस्था जलधारा संस्था की और से इस साल भी होली स्नेह मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया हैं।संस्था के संरक्षक भरत मिश्रा हैं। संस्था के सुशील मिश्रा ने बताया कि 23 मार्च को शाम 5.30बजे से जया ग्राउंड, सुरभि हॉल के सामने, पुलिस आयुक्तालय के पास, शांति गार्डेन, मीरा रोड (पूर्व), में होनेवाले समारोह में देसी गमछा, जलेबी और फूलों की बौछार के बीच आपकी उपस्थिति आनंदमयी होगी।इस अवसर पर गायिका खुशबू प्रसाद,गायिका ममता उपाध्याय,व सुरेश शुक्ला एंड टीम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।

वर्तमान में आयकर और जीएसटी अधिनियम में नए बदलाव पर चर्चा सत्र

चित्र
जेसीएएफ व स्माल स्केल इंडस्ट्रीज का आयोजन भायंदर :- जैन चार्टर्ड अकाउंटेंट फेडरेशन (जेसीएएफ) मीरा भायंदर चेप्टर व मीरा भायंदर स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान आयकर और जीएसटी अधिनियम में नए बदलाव पर चर्चा सत्र का आयोजन किया गया हैं।ज्ञात हो केंद्र सरकार इसमें नीत नये नियम ला रही हैं।इससे अवगत कराने के उद्देश्य से सीए व व्यापारियों की संयुक्त बैठक रखी गई हैं। मीरा-भायंदर रोड पर स्थित वेजीज हॉल, प्रथम तल, वेजीज रेस्तरां के ऊपर, सिल्वर पार्क,मीरा रोड (पूर्व) में 23 मार्च को दोपहर  से शाम 6 बजे तक आयोजित संयुक्त बैठक में सीए नितेश कोठारी,सीए निहालचंद जैन,सीए उन्मेश नारवेरकर आयकर और जीएसटी अधिनियम में बदलाव,आयकर अधिनियम के तहत पुरानी व्यवस्था और नई व्यवस्था के तहत कराधान आपूर्तिकर्ताओं को भुगतान के लिए आयकर अधिनियम के तहत धारा 43बी(एच)एमएसएमई के तहत पंजीकृत (भुगतान 15/45 दिनों के भीतर किया जाना है) जीएसटी अधिनियम के तहत लेखापरीक्षा और मूल्यांकन विषय पर विस्तार से बताएंगे।सभी के लिए रजिस्ट्रेशन निःशुल्क हैं।

दिव्य जीवन जीने की कला का दूसरा नाम है संबोधि-साधना - राष्ट्र संत चन्द्रप्रभ जी

चित्र
संबोधि धाम में संबोधि पावर योगा मेडिटेशन कैंप का हुआ शुभारंभ, देशभर से जोधपुर पहुंचे साधकगण जोधपुर :-  संबोधि साधना के प्रणेता, राष्ट्र-संत चन्द्रप्रभजी महाराज ने कहा कि दिव्य जीवन जीने की कला का दूसरा नाम है संबोधि-साधना। सत्य, शांति, प्रेम, करुणा और आनंद इसके सकारात्मक परिणाम हैं। जीवन के हर कार्य को सजगता एवं प्रसन्नता के साथ सम्पन्न करना ही संबोधि-साधना है। इस साधना में हम सीखते हैं आँख बंद कर कैसे ध्यान करें और आँख खुले तो कैसे ध्यान से हर काम करें। भीतर और बाहर दोनों के साथ ध्यान को जोड़कर हम सहजतापूर्वक योगमय जीवन जी सकते हैं। उन्होंने कहा कि आनंदपूर्वक कर्म करना कर्म-योग है, प्रभु को दिल में बसाकर रखना भक्ति-योग है और सजगतापूर्वक जीना ज्ञान-योग है। इन तीनों योगों को जीवन में उतार लेना संबोधि योग है। संतप्रवर बुधवार को संबोधि पावर योगा एंड मेडिटेशन कैंप के शुभारंभ पर कायलाना रोड़ स्थित प्रसिद्ध साधना-स्थली संबोधि धाम में देशभर से जोधपुर पहुंचे साधकगणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मन की शांति और आत्मा का आनंद पाने के लिए संबोधि-साधना राजमार्ग है। इस साधना से हमारे तन...

किसानों के लिए ऍग्रीकल्चर नॉलेज हब शुरू करेगा आर एम डी फाऊंडेशन :- शोभाताई आर धारीवाल

चित्र
एक करोड़ रुपए का निधि होगा पुना:- किसान ग्रामीण व्यवस्था का व कृषि समाज रचना का अभिन्न अंग है।किसान दिन-रात मेहनत करके अनाज की खेती करता है। जैसे ही किसान खेतों में काम करने पर ही  अर्थ व्यवस्था के पहिये चलते हैं, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था भी कृषि उद्योग से जुड़ी हुई है। किसान की आजीविका फसल की पैदावार पर निर्भर करती है। हालाँकि, इसके बावजूद, किसानों को अक्सर इस बारे में उचित मार्गदर्शन का अभाव होता है कि कौन से नए बीज चुनें, किस आधुनिक तरीके से खेती कैसे करें, कृषि उपज का उचित बाजार मूल्य कैसे प्राप्त करें, कृषि में  चुनौतियाँ क्या हैं और क्या समाधान होना चाहिए आदि पर उचित मार्गदर्शन नहीं मिलता हैं। इस मामले को ध्यान में रखते हुए, किसानों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार प्रशिक्षण देने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, सोलापुर जिले में स्थित नीमगांव के माढ़ा तालुका में किसानों के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि ज्ञान केंद्र स्थापित करने की घोषणा फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शोभाताई आर धारीवाल ने की।वे मानिकचंद स्काईवन कल्याणी नगर, पुना में माढा वेलफेयर फाउंडेशन के साथ समझौता ज्ञापन के ...

मोहनखेड़ा म्यूजियम में आयोजित होगा नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर

चित्र
मोहनखेड़ा म्यूजियम में आयोजित होगा नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर 12 से 27 वर्ष तक की कन्याएं कर पाएगी सहभागिता मोहनखेड़ा तीर्थ :- विश्व वंदनीय परम पूज्य आचार्य श्री राजेंदसिसूरीश्वरजी म.सा. की तपोभूमि ऐसे मोहनखेड़ा मे नित्य स्नेह कन्या शिविर का आयोजन किया गया हैं। श्री जयंतसेन म्यूजियम में समर वेकेशन के तहत 23 से 30 मई  तक  संस्कार शिविर पुण्य सम्राट, त्रिस्तुतिक संघ नायक परम पूज्य गच्छाधिपति,आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराज साहब के दिव्य आशीष एवं गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब व आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वर जी महाराज साहब के आशीर्वाद व सरलमना साध्वी श्री स्नेहलता श्रीजी महाराज साहब की सुशिष्या मालव शासन दीपिका साध्वी श्री तत्त्वलता श्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 4 की पावन निश्रा में आयोजित होगी।  कन्या शिविर की रूपरेखा शिविर में कई प्रकार के धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। जिसमें प्रातः योग मेडिटेशन के बाद सामूहिक प्रभु दर्शन,परमात्मा का महामंगलकारी शक्रस्तव अभिषेक के बाद अलग-अलग विषय पर क्लासेस में ज्ञान गंगा बहाई जाएगी। जीव विचार कर्म ग्रंथ दस्त्रिक,...

भायंदर के प्रथम श्री चिंतामणि पार्श्वनाथजी का ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
आचार्य भगवंत की निश्रा में कार्यक्रम भायंदर :- भायंदर(वेस्ट) में स्थित प्रथम ऐसे श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ दादा का ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ज्ञात हो इस मंदिर में पार्शनाथ भगवान की प्राचीन मूर्ति हैं,जिसके दर्शन मात्र से मन आनंदित हो जाता हैं। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन संघ के तत्वावधान में ध्वजारोहण के उपलक्ष्य में अठारह अभिषेक का आयोजन परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के प्रिय  शिष्य परम पूज्य शासन प्रभावक आचार्य श्री विजय हरिकांत सूरीश्वरजी महाराजा,पू.मुनि श्री लब्धि निधान विजयजी म.सा., पूज्य मुनि श्री देवांगरत्न विजयजी म.सा. की पावनकारी निश्रा में संपन्न हुआ। अढार अभिषेक के सम्पूर्ण लाभार्थी उम्मेदमलजी,अदेचंदजी मुठलिया परिवार धणी निवासी व मुख्य ध्वजा मुलनायक श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ की ध्वजा के लाभार्थी नरेशकुमार संपतराजजी कोठारी घाणेराव निवासी हाल अंधेरी,श्री महावीर स्वामी की ध्वजा के उम्मेंदमलजी अदेचंदजी मुठलिया परिवार धणी निवास व महावीर स्वामी की ध्वजा के लाभार्थी अचलदासजी  हिम्मतमलजी कोठारी परिवार घाणेराव निवासी हैं।

47 डीप प्रगट कर मना पीयूष विजयजी का जन्मोत्सव

चित्र
जीवदया, अनुकंपा सहित अनेक कार्यक्रम डहाणु (महाराष्ट्र) :-  परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के प्रथम शिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर पंचम वर्षीतप आराधक परम पूज्य आचार्य श्री पीयूषचंद्र  विजयजी म.सा.का 47 वां जन्मदिन गुरुभक्ति उत्सव के रूप में 47 डीप प्रगटाकर मनाया गया। मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ गुरु दरबार में जन्मोत्सव संगीतमय श्री राजेंद्र सूरि गुरुपद पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा ने ज्येष्ठ भ्राता श्री पीयूषचन्द्र विजयजी की जीवनी पर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया की श्री सिद्धाचल भूमि पर 1990 में नवकार की आराधना ने उन्हें वैराग्यमय बनाया। सूरी हेमेंद्रजी की निश्रा में सूरी ऋषभ के हाथों से मोहनखेड़ा महातीर्थ की पावन भूमि पर दिक्षित हुए। आपने 32 वर्ष के दीर्घ संयम जीवन को साधना के साथ बिताते हुए तथा पंचम वर्षीतप करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। आगम में साधु को बिना तप के भी तपस्वी कहा है। वर्तमान में त्रिस्तुतिक संघ में इतने उत्कृष्ट भावों के साथ पांचवा वर्षितप कर रहे हैं।एसे तपस्वी को हम ही नहीं देवता भी नमन करते...

नाकोडाजी तीर्थ पेढ़ी इतिहास को बदलने की कोशिश ना करें

चित्र
नये 7 गांवों को शामिल करने का जोरदार विरोध मुंबई :- समस्त गोडवाड़ क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती श्री वरकाणा जैन तीर्थ पेढ़ी ने नाकोडा तीर्थ के गोडवाड़ क्षेत्र की सीट पर भंदर, बांकली,चामुण्डेरी, बेडा, खिवांदी, सुमेरपुर एवं नाणा को इसमें शामिल करने का जबरदस्त विरोध किया है। पेढ़ी ने नाकोडा तीर्थ के अध्यक्ष रमेश मूथा को लिखे पत्र में कहा कि गोडवाड की राजधानी श्री वरकाणा पेढ़ी को 16 मार्च 2024 का पत्र मिला।इस पत्र के साथ गोडवाड़ क्षेत्र की यादी भी मिली।इसमें से कुछ गांव गोडवाड़ में नहीं हैं।इस पत्र के माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि जिन सात गांवों का आपने उल्लेख किया है वो हमारे गोडवाड क्षेत्र की सीमा में नहीं आते हैं। वरकाणा जैन देवस्थान पेढी गोडवाड क्षेत्र की राजधानी हैं और यह पिछले 1600 वर्षों से गोड‌वाड क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे है।संविधान की धारा (7) में गोडवाड क्षेत्र के 81 गांवों का उल्लेख किया गया है व इसकी प्रति इसके साथ जोड़ी हैं व इसके अनुसार उपरोक्त 7 गांव नहीं थे। पेढ़ी ने निवेदन किया हैं कि इन गांवों को तुरंत हटाया जाए व इतिहास को बदलने की कोशिश नहीं की जाएं।हिंदी प...

गुरु के तेज से सारे संशय खत्म हो जाते हैं

चित्र
गुरु की दीक्षा से भवसागर पर होते है विजय वसंत सुरीश्वरजी म. सा. भ गवान के श्री चरणों मे मैने एक आदमी से पूछा कि गुरू कौन है! वो सेब खा रहा था,उसने एक सेब मेरे हाथ मैं देकर मुझसे पूछा इसमें कितने बीज हें बता सकते हो ? सेब काटकर मैंने गिनकर कहा तीन बीज हैं।उसने एक बीज अपने हाथ में लिया और फिर पूछा इस बीज में कितने सेब हैं यह भी सोचकर बताओ? मैं सोचने लगा एक बीज से एक पेड़, एक पेड़ से अनेक सेब अनेक सेबो में फिर तीन तीन बीज हर बीज से फिर एक एक पेड़ और यह अनवरत क्रम! वो मुस्कुराते हुए बोले, बस इसी तरह गुरु की कृपा हमें प्राप्त होती रहती है। बस हमें उसकी भक्ति का एक बीज अपने मन में लगा लेने की ज़रूरत है। गुरू एक तेज हे जिनके आते ही, सारे संशयके अंधकार खतम हो जाते हैं।गुरू वो मृदंग है जिसके बजते ही अनाहद नाद सुनने शुरू हो जाते है।गुरू वो ज्ञान हैं जिसके मिलते ही भय समाप्त हो जाता है।गुरू वो दीक्षा है जो सही मायने में मिलती है तो भवसागर पार हो जाते है।गुरू वो नदी है जो निरंतर हमारे प्राण से बहती हैं।गुरू वो सत चित आनंद है जो हमें हमारी पहचान देता है।गुरू वो बांसुरी है जिसके बजते ही मन और शरीर आ...

“भारत को भारत ही बोलो, इंडिया नहीं”।

चित्र
तुभ्यं नमो संस्था, मुंबई द्वारा नारी शक्ति का भक्तिमय प्रदर्शन। मुंबई :- समाधिस्थ दिगंबराचार्य श्री १०८ विद्या सागर जी महा मुनिराज को विनयांजलि समर्पित करने के लिए आज दक्षिण मुंबई, भायंदर, मीरा रोड, ठाणे, बोरीवली, अंधेरी, विले पार्ले, लोखंडवाला, गोरेगाँव, मलाड, दादर, वर्ली, ऐरोली, वाशी, नेरुल, नवी मुंबई आदि की महिलाओं द्वारा संगीतमय आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन तीनमूर्ति दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र, पोदनपुर, संजय गाँधी राष्ट्रीय उद्यान, बोरीवली पूर्व, मुंबई में किया गया था, जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर गुरुदेव के प्रति अपनी श्रद्धा के सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का संयोजन तुभ्यं नमो संस्था द्वारा किया गया था। इस आयोजन में आर्यिका श्री 105 जिनदेवी माताजी, श्री 105 आर्यमती माताजी व क्षुल्लिका श्री मंगलमती माता जी का सान्निध्य प्राप्त हुआ व इस अवसर माताजी ने उपस्थित महिला समूह को संबोधित किया और कहा कि आचार्यश्री की  प्रेरणा से संचालित प्रकल्पों और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के शुभारंभ में गुरुदेव के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन नीता दिलीप घेवारे, पद्...

गणपत कोठारी ने ठोंकी ताल, देश की संसद में बुलंद करेंगे दक्षिण मुंबई की आवाज

चित्र
दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की भरी हुंकार  ■ मुंबई :- महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी तथा सत्ताधारी शिवसेना, भाजपा, राकांपा महायुति में चुनावी गठबंधन को लेकर अभी भी खींचतान की स्थिति बनी हुई है। इस बीच दक्षिण मुंबई की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट से समाजसेवी गणपत कोठारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की हुंकार भरकर तमाम राजनीतिक दलों की टेंशन बढ़ा दी है। तमाम सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े गणपत कोठारी ने देश की सर्वोच्च संसद में बतौर सांसद दक्षिण मुंबई की समस्याओं तथा विकास की आवाज बुलंद करने के लक्ष्य के साथ चुनावी समर में उतरने की हुंकार भरी है।उन्होंने कहा कि देश ही नहीं अपितु समूचे विश्व में मुंबई को भारत की आर्थिक राजधानी का तमगा मिला हुआ है। इस आर्थिक राजधानी की हृदय स्थली दक्षिण मुंबई का कारोबारी इलाका रिहायशी है। जहां कपड़े, आभूषण, दवा, केमिकल, स्टील समेत तमाम वस्तुओं का होलसेल कारोबार होता है।इसी वार्ड से होने वाले कारोबार से केंद्र तथा महाराष्ट्र सरकार को प्रतिवर्ष अरबों रूपए बतौर राजस्व के रूप में मिलते हैं। इसके बावजूद यह क्षेत्र बुनि...

नागदा की रेखा शाह को डॉक्टरेट की उपाधि

चित्र
  अमेरिकन इंटरनेशनल युनिवर्सिटी, हॉलीवुड यूएसए ने प्रदान की पुना:- राष्ट्रसंत आचार्य श्री चंद्रानन सागर सूरीश्वरजी म.सा. द्वारा शासन माता से विभूषित प्रसिद्ध समाजसेविका रेखा कांतिलालजी शाह को अमेरिकन इंटरनेशनल युनिवर्सिटी, हॉलीवुड यूएसए द्वारा डॉक्टर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया। शाह को यह उपाधि पुना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सर्टिफिकेट एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। शाह नागदा निवासी मनोहरलाल कांठेड़ की पुत्री हैं।इस उपाधि से सम्मानित होने पर जीवन जैन चाय वाले सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी हैं।

पालीताणा तीर्थ का ऐतिहासिक व यशस्वी छ'री पालक यात्रा संघ संपन्न

चित्र
शकुनदेवी मुल्तानमलजी सुंदेशा मेहता व सौ मधु कांतिलाल मेहता परिवार का आयोजन (Silver Emporium) प्रभु! आपका शासन मिला इसलिए आपकी पहचान हुई। शासन मिला इसलिए आपके वचन मिले। शासन मिला इसलिए गुरु तत्त्व का परिचय मिला। शासन मिला इसलिए तारक योग और अनुष्ठान मिले। शासन मिला इसलिए तारक सात क्षेत्र मिले। आपका शासन मिला इसलिए इन सभी के प्रति हार्दिक अनुराग मिला। आपका शासन मिला इसलिए अहिंसा, अनेकांतवाद और अपरिग्रहवाद जैसे सार्वभौमवादी सिद्धांत मिले। कांतिलाल मेहता / आयोजक मुंबई :- जिसके कण-कण की पवित्रता सृष्टि के किसी भी क्षेत्र में नहीं पाई जा सकती... जिनके जैसी तारकता अन्य किसी तीर्थों में नहीं पाई जा सकती... जिसकी सानिध्यता से अनंत-अनंत आत्माओंने स्वयं की स्वरूपदशा को प्राप्त किया है ऐसा पावनधाम-शाश्वत धाम है: श्री सिद्धिगिरिराज। जिसका नामरटण-भावस्मरण जीवों के अनंत कर्मक्षय का श्रेष्ठ आलंबन है। इस पावनतीर्थ का महिमागान साक्षात् विहरमान जिन श्री सीमंधरप्रभु से सुनकर कई देव देवेन्द्र भी वर्तमान समय में इस तीर्थ की उपासना करते है,और इस महत्त्व को जानकर ही व गुरुदेव की प्रेरणा से शकुनदेवी मुल्तानमलज...

सभी तीर्थंकरों का जन्म कल्याणक मनाया जायें

चित्र
भगवान ऋषभदेव जैन धर्म के गंगोत्री हैं तो भगवान महावीर गंगासागर राजेश जैन लड्डू / भोपाल भ गवान ऋषभदेव जैन धर्म के गंगोत्री हैं तो भगवान महावीर गंगासागर,गंगा अपने उद्गम स्थल हिमालय से एक पतली लकीर के रूप में यात्रा शुरू करती है, लेकिन जैसे-जैसे वह आगे बहती बढ़ती है उसमें कई धाराएं आकर मिलती जाती है और वह विशाल होती चली जाती है तथा आगे चलकर गंगासागर का रूप धारण कर लेती है। जैन धर्म की गंगा भगवान ऋषभ से शुरू होती है 23 तीर्थंकरों के धर्म घाटों से गुजरती हुई महावीर के घाट तक पहुंचते-पहुंचते गंगासागर के विराट स्वरूप को धारण कर लेती है। महावीर जैन धर्म की भव्य इमारत के भव्य कलश हैं तो ऋषभ देव नींव है। हम कलश को तो पूजे कितु नीव को भी नही भूलना चाहिए।यह बात सच है कि भगवान महावीर की पहचान अहिंसा से है परन्तु यह भी सच है कि वर्तमान युग मे जैन धर्म की उतपत्ति भगवान ऋषभदेव द्वारा हुई थी। भगवान ऋषभदेव जी इस कालक्रम में जैन धर्म के प्रवर्तक व प्रथम तीर्थंकर है भगवान ऋषभदेव जी को आदिनाथ भी कहा जाता है, इनके पिता का नाम नाभिराज तथा माता का नाम मरूदेवी था । इनके पिता कुलकर व्यवस्था कें अतिंम 15 वें कुल...

श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ डहाणु में नवपद ओली

चित्र
15 अप्रेल से प्रारंभ डहाणु :- मुंबई के समीप श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ डहाणु की पावन भूमि पर चैत्री नवपद औलीजी आराधना का आयोजन किया है। श्री पार्श्व राजेन्द्र सूरि जैन चेरीटेबल रिलिजियस ट्रस्ट के तत्वावधान में 15 से 24 अप्रैल तक ओलीजी परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक, आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा. मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. मुनिश्री प्रीतियश विजयजी म.सा आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होगी। महिलाओं को आराधना परम पूज्य आचार्य श्री नीति सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय की दिव्य प्रभाश्रीजी की सुशिष्या सा. इंदुयशा श्रीजी म.सा. आदि ठाणा-5 करवाएगी। तपस्वियों के ओलीजी का पारणा 24 अप्रैल को होगा।लाभार्थी परिवार भूती (राज.) निवासी स्व. लश्रीमती बदामीबाई बाबुलालजी जेठमलजी पुनमिया परिवार हैं।भारतभर से गुरु भक्त ओलिजी आराधना कर लाभ देवें।

पीयूशचंद्र विजयजी के 47 वे जन्मोत्सव पर भक्ति उत्सव

चित्र
17 मार्च को डहाणू में आयोजन डहाणू :- परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक, परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.के 47 वां जन्मोत्सव भक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मुंबई के समीप डहाणू के पास स्थित श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ में 17 मार्च 2024 को जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सुबह 9 बजे श्री राजेंद्र सूरि गुरुपद पूज संगीत भक्ति के साथ के अलावा परमात्मा की अंगरचना, अनुकंपा, जीवदया आदि अनेक सुकृत के कार्य किए प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री राजतचंद्र विजयजी म.सा.,सेवाभावी मुनिराज श्री प्रीतियश विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में किये जाएंगे। निर्मल संयमता,गुरु समर्पणता,सरल स्वभावी,उत्तम विद्वता, गुणधारक, सौम्य प्रभावक, जन्म तिथि उत्सव,मानव जन्म को सफल बनाये ऐसी शुभकामनाएं अखिल भारतीय सकल त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ ने गुरुदेव को दी हैं।

भारतभर में आयंबिल तपस्या का आयोजन

चित्र
आचार्य विजय भक्ति सूरीश्वरजी के सार्ध जन्म शताब्दी वर्ष उपलक्ष्य में मुंबई :- वर्धमान तपोनिधि,परम पूज्य आचार्य श्री विजय भक्ति सूरीश्वरजी म.सा.के सार्ध जन्म शताब्दी वर्ष (विक्रम संवत 1930-2080) के अवसर पर पूरे भारत में  तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य विजय श्री प्रेम सूरीश्वरजी म..सा. की गुरूमूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, श्री भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.के आशीर्वाद से  सामूहिक आयंबिल तपस्या का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें तपस्वियों को एकांतर 150 आयंबिल करने है जिसका मंगल प्रारंभ 24 मार्च रविवार से होगा तथा लगातार 150 आयंबिल तप की शुरुआत मंगलवार 6 अगस्त को होगा।तप की पूर्णाहुति व पारणोत्सव गुरुदेव की जन्मभूमि गुजरात के समी गांव में होगा।सामूहिक तपस्या में शामिल होने वाले सभी उपासकों को सभी सामूहिक व्यवस्थाओं में शामिल होना होगा।इच्छुक नीचे दिए गए नंबर पर फोन करके अपना नाम रजिस्टर कराएं।पारणे के अवसर पर सभी तपस्वियों का विशेष सम्मान किया जायेगा।संपर्क अहमदाबाद स्मिताबेन शाह 9327484009, अल्पाबेन...

करजण पांजरापोल में श्री गुरूप्रेम के मूर्ति की प्रतिष्ठा

चित्र
  गुरुदर्शन कर भावुक हुए गुरुदेव मियागांव :- गुजरात के मियागांव स्थित करजण पांजरापोल में तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य विजय श्री प्रेम सूरीश्वरजी म..सा. की गुरूमूर्ति की प्रतिष्ठा के बाद गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, श्री भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. का पांजरापोल में मंगल पदार्पण हुआ। इस अवसर पर गुरूदर्शन कर भावुक हुए गुरूदेव अत्यंत भावुक हो गए।उन्होंने पांजरपोल के सुचारू संचालन हेतु मंगल आशीर्वाद दिया।गुरूप्रतिष्ठा के लाभार्थी सूरत निवासी वर्षाबेन अजयभाई चोक्सी (लालसा) परिवार हैं।उनके साथ पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी म.सा,मुनिराज श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा भी थे।ज्ञात हो गुरुदेव का मुंबई की और विहार चल रहा हैं।गुरुदेव 14 मार्च को पालेज,15 को असुरिया व 16 मार्च को अंकलेश्वर पहुंचने की संभावना है।

प्राकृत महाकाव्य “वीरब्भुदयं” की कृति दिनेश मुनि को भेंट

चित्र
चार सौ आठ पृष्ठों का है यह महाकाव्य उदयपुर :- 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जीवन वृत पर डॉ. उदय जैन द्वारा स्व रचित “वीरब्भुदयं” प्राकृत महाकाव्य की प्रथम कृति श्रमणसंघीय सलाहकार दिनेश मुनि को भेंट की। भगवान महावीर के 2550 वें निर्वाण कल्याणक वर्ष के उपलक्ष में डॉ. जैन ने “वीरब्भुदयं” महाकाव्य में भगवान महावीर के जन्म, दीक्षा, साधना, उपसर्ग व निर्वाण प्राप्ति के साथ-साथ आदिवासी संस्कृति,तथा पर्यावरण व तात्कालिक गणराज्य वैशाली के कुंडग्राम की सांस्कृतिक परम्परा को भी सुंदर रूप से प्राकृत में प्रस्तुत किया है। चार सौ आठ पृष्ठों के इस महाकाव्य में 26 अध्यायों सहित 100 से अधिक छंदो का उपयोग किया गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में प्राकृत साहित्य के लिये राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित डॉ. जैन का यह “वीरब्भुदयं” 23 वां महाकाव्य है। उदयपुर के मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जैन के निर्देशन में 30 छात्र-छात्राओं ने पीएचडी उपाधि प्राप्त की है।

करोड़ों कमाने वालों की बजाय करोड़ों का त्याग करने वाले होते हैं ज्यादा खुशनसीब - राष्ट्र संत चंद्रप्रभ

चित्र
मात्र 13 वर्ष के दीक्षार्थी हार्दिक समदड़िया का संबोधि धाम में हुआ अभिनंदन जोधपुर :-  कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में मात्र 13 वर्ष की उम्र में दीक्षा अंगीकार करने वाले हार्दिक समदड़िया का राष्ट्रसंत ललित प्रभजी सागर महाराज, राष्ट्र संत चंद्रप्रभ जी महाराज और डॉ. मुनि शांति प्रिय सागरजी महाराज के सानिध्य में सकल जैन समाज और संबोधि धाम ट्रस्ट मंडल द्वारा हार्दिक अभिनंदन और सम्मान किया गया। इस अवसर पर संत चंद्र प्रभजी ने कहा कि दीक्षा आत्मा से परमात्मा बनने की दिव्य सीढ़ी है। करोड़ों कमाने वालों की बजाय करोड़ों का त्याग करने वाले ज्यादा खुश नसीब होते हैं क्योंकि इंसान चाहे जितना कमा ले लेकिन फिर भी कमाने से तृप्ति नहीं मिल पाती है, पर त्याग करने से परम संतोष और परम सुख की अनुभूति हो जाती है। जहां आजकल के बच्चे मोबाइल और इंटरनेट की दुनिया में डूबे हुए रहते हैं ऐसी स्थिति में अमीर परिवार से 13 वर्ष की उम्र में दीक्षा लेने वाले हार्दिक जी समदड़िया हम सबके लिए आदर्श है। जो बच्चे छोटी उम्र में दीक्षा और संन्यास के मार्ग पर कदम बढ़ा लेते हैं वे ही आने वाले कल में समाज का अद्भुत कल्याण करक...

आर एम डी फाउंडेशन से 12 हजार छात्र, छात्राएं हुए लाभान्वित

चित्र
  रसिकलाल धारीवाल के जन्मदिन पर छात्रवृत्ति चेक वितरण एवं रक्तदान शिविर संपन्न पुना :- माणिकचंद ग्रुप के संस्थापक रसीकसेठ धारीवाल अपनी वित्तीय कठिनाइयों के कारण उच्च शिक्षा पूरी नहीं कर सके थे,और उन्हें अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। लेकिन अपने स्वयं के प्रयास और कड़ी मेहनत के साथ, वह उद्योग जगत में शीर्ष पर पहुंचने के बाद जब सामाजिक कार्यों से जुड़े और उनकी तरह आनेवाली पीढ़ी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे इसके लिए जरूरतमंद छात्रों हेतु आर एम डी फाउंडेशन स्कोलरशिप शुरू की। फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शोभाताई आर धारीवाल ने बताया कि पिछले 18 वर्षों से अब तक 12000 से अधिक मेधावी छात्र इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं। यह जानकारी उन्होंने रसिकलाल धारीवाल के जन्मदिन पर आयोजित चिकित्सा शिक्षा पूर्ण करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चेक वितरण कार्यक्रम में दी। फाउंडेशन की अध्यक्षा जान्हवी धारीवाल बालन ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे पिता के आशीर्वाद से भारत भर में आम लोगों के लिए कई सामाजिक गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं और भविष्य में नई योजनाओं को लागू किया जाएगा। इस अवसर पर बालन उद्...

श्री महुडी जैन संघ ने किया भक्तिगीत स्पर्धा का आयोजन

चित्र
योगनिष्ठ आचार्य श्री बुद्धिसागरजी की 150 वे जन्मोत्सव पर कार्यक्रम मुंबई :- विश्व वंदनीय,वचन सिद्ध व्यक्तित्व ऐसे योगनिष्ठ आचार्य श्री बुद्धिसागर सूरीश्वरजी म.सा. के 150 वे जन्मोत्सव पर विशाल भक्तिगीत स्पर्धा का आयोजन किया गया है। भारत भर के गैर व्यावसायिक संगीतकार इस स्पर्धा में भाग ले सकते है।इसका आयोजन श्री महुडी (मधुपुरी) जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक ट्रस्ट/संघ और श्री वीतराग जैन भक्ति मंडल, कांदिवली (मुंबई) की ओर से किया गया हैं।भक्ति प्रतियोगिता में प्रवेश केवल गूगल फॉर्म के माध्यम से ही मिलेगा अतः प्रतियोगी नीचे दी लिंक का अनुसरण करें या क्यूआर कोड स्कैन करें।http://surl.li/rblt पंजीकरण 11 मार्च, 2024 से 27 मार्च, 2024 तक ही स्वीकार किये जायेंगे।पंजीकरण बंद होने के बाद, प्रविष्टियाँ स्वीकार नहीं की जाएंगी।इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। गैर व्यावसायिक व उभरते गायक गायिकाओं के लिए  यह सुनहरा अवसर हैं व स्तवन प्रतियोगिता का प्रथम चरण 31 मार्च,दृतिय चरण 7 अप्रैल व फाइनल 21 अप्रेल को होगा कांदिवली(वेस्ट)में शाम 7 बजे होगा।पंजीकरण की अंतिम तारीख 21मार्च हैं।अधिक जानकारी के लिए अमित ...

राकांपा प्रदेश महासचिव पर कदम की नियुक्ति

चित्र
निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प भायंदर :- राकांपा के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के नेतृत्व और महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे के आदेश पर ठाणे, पालघर और मीरा -भायंदर राकांपा के समन्वयक आनंद परांजपे की उपस्थिति में महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव पद पर अरुण कदम और मीरा -भायंदर कार्याध्यक्ष पद पर संतोष पेंडुरकर की नियुक्ति की गई है।  कदम और पेंडुरकर की नियुक्ति पर उनके समर्थकों ने बधाई दी है। वहीं कदम और पेंडुरकर ने राकांपा संगठन को मजबूत करने और पार्टी के साथ निष्ठापूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया है।

श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ,डहाणू मंदिर का ध्वजारोहण19 मार्च को

चित्र
श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ,डहाणू मंदिर का ध्वजारोहण19 मार्च को        पीयूशचंद्र विजयजी की निश्रा में कार्यक्रम डहाणू :- पालघर जिले के सुरम्य वादियों में स्थित श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ के ध्वजारोहण के अवसर पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं।कार्यक्रम हेतु देशभर के संघों को आमंत्रित किया गया है।  श्री पार्श्व राजेंद्र सूरि चैरिटेबल रिलिजियस ट्रस्ट,डोंगरीपाड़ा, डहाणू के प्रांगण में 6ठा ध्वजारोहण मंगलवार 19 मार्च को सुबह 11 बजे संपन्न होगा।महोत्सव में मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक परोपकार सम्राट, परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ति शिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.,प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचन्द्र विजयजीम.सा., सेवाभावी मुनिराज श्री प्रीतियश विजयजी म.सा.आदि ठाणा निश्रा प्रदान करेंगे। मंगलमय कार्यक्रम के तहत सुबह  06:30 स्नात्र पूजन, 07:15 बजे अठारह अभिषेक महापूजन,10:00 बजे सत्तर भेदी पूजन 11 बजे वाजते गाजते शुभ मुहूर्त्त में ध्वजारोहण व उसके बाद सकल श्रीसंघ स्वामीवात्सल्य होगा।श्री मंत्राधिराज पार...

कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी) म.सा. 7 अप्रेल को भायंदर में

चित्र
9 अप्रेल को मुंबई में भव्य प्रवेश भायंदर :-  परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपसक,परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा 7 अप्रेल को भायंदर पधार रहे हैं।9 अप्रेल को उनका मुंबई में भव्य प्रवेश होगा। प्रखर प्रवचनकार व पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा.,श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।गच्छाधिपतिबनने के बाद गुरुदेव पहलीबार भायंदर पधार रहे हैं।भायंदर में भी उनके आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह है।गुरुदेव का  अगला संभावित विहार कार्यक्रम में 7 मार्च मणिनगर से रस्का,8मार्च राजेंद्र विहार धाम-वर्सोवा,हर्ष कलश तीर्थ, अदास,निज़ामपुरा, वडोदरा, उवाघर तीर्थ, गुटल,बटाना में जैन तीर्थ, पालेज, अश्शूर, रविराज कॉम्प्लेक्स, अंकलेशवर, तेरापंथ विहार धाम,वात्सल्य धाम, कामराज, बालेवर तीर्थ, बालेवार, तपोवन, नवसारी,गॉडजी श्राइन, अलीपुर, थीस्ल,उदवाडा, रणखेरवर पार्श्वनाथ,करम्बाला,रानीवर भरों के सरदार,यरोती नाका',जीरावला,नाकोड़ा धाम,महावीर धाम आदि जगहों पर धर्म आराधना करते हुए 7 व 8 अप्रेल को भायंदर व 9 अप्रैल को मुंबई...