केशव सृष्टि गौशाला के सहायतार्थ 'गौ कृपा कथा' का आयोजन

साध्वी आराधना गोपाल सरस्वती के मुखारविन्द से 


भायंदर
:- विश्व हिन्दू परिषद अंतर्गत गौ सेवा परिषद संचालित केशव सृष्टि गौशाला के सहायतार्थ 'गौ कृपा कथा' का भव्य आयोजन किया गया है।

डॉ सुशील अग्रवाल ने बताया कि पूज्य साध्वी आराधना गोपाल सरस्वतीजी के मुखारविन्द से 14 से 16 अप्रैल तक कथा राधेश्याम डोम, मैक्सस मॉल के पीछे,अमृतवाणी रोड, भायंदर-(पश्चिम) में आयोजित की गई हैं। कथा का समय शाम 4 से 7 बजे तक हैं,तथा प्रथम दिन कलश यात्रा का भी आयोजन किया गया है।एकत्रित राशि का उपयोग गोशाला के लिए किया जाएगा।आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।