रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन

ॐ नागेश्वर महादेव मंदिर का कार्यक्रम


भायंदर :-
भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ॐ नागेश्वर महादेव मंदिर अतंर्गत श्री राम सत्संग केन्द्र तथा समस्त हिंदू संगठनों की और से विभिन्न कार्यक्रमों के अलावा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम के संयोजक नरेश नीले ने बताया कि श्री रामनवमी शोभायात्रा गुरुवार 30 अप्रेल को शाम 4 बजे जय अंबे नगर नं. 2 से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड ,60 फीट रोड, भाजी मार्केट भायंदर(वेस्ट) के प्रमुख मार्गों से होते हुए शिवसेना गली के ॐ नागेश्वर महादेव मंदिर में समापन होगा।इसकी प्रेरणा उन्हें विश्व हिंदु परिषद के नेता अशोक सिंघल से मिली है।उन्होंने प्रत्येक घर से सपरिवार एवं अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।

जन्मोत्सव की सहयोगी संस्थाओं में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,हिंदू जनजागृति समिती,विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,राष्ट्रीय बजरंग दल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, हिंदू हरिजन सेवा संस्था,वाल्मिकी समाज,हिंदू राष्ट्र सेना,गोर शक्ति फाउंडेशन,इस्कॉन संस्था  यादव सेवा संघ,मिथीलांचल ग्रुप,जय भीम संस्था,मधेशिया कांडू फाउन्डेशन,कट्टर हिंदू ग्रुप,श्री लोहाणा समाज, भाईंदर. सनातन संस्था,ॐ श्री गुजराती समाज, मिरा-भाईंदर (रजि.)ॐ श्री स्वामीनारायण मंदिर संस्था, भाईंदर (पश्चिम),श्री सप्तेश्वर सालासर हनुमान मंदिर, भाईंदर (पूर्व), श्री जलाराम भक्तिधाम मंदिर, भाईंदर (पश्चिम),नरेंद्र मोदी विचार मंच, मिरा-भाईंदर, मिरा-भाईंदर शहर चर्मकार संस्था,संस्कार सेवा समिती, भाईंदर (रजि.) , हल्दीघाटी महाराणा प्रताप मेवाड़ राजपुत समाज, मुंबई, 60 फीट रोड भाजी मार्केट फल, भाजी विक्रेता व्यापारी संघ ,युथ  सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) सहित सभी ज्ञाती संस्था, सामाजिक संस्था, गणेशोत्सव मंडल, नवरात्रौत्सव मंडल का समावेश है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।