भगवान महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव पर भव्य रथ यात्रा व कवि सम्मेलन

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप का आयोजन


अहमदाबाद :-
भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर भव्य रथ यात्रा व विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।शोभा यात्रा 3 अप्रेल को सुबह 7 बजे शुरू होगी व शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी। 

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप आयोजित रथयात्रा में मुख्य आकर्षण 700 किलो शुद्ध चांदी से निर्मित राजस्थान के कुचामन शहर का अति प्राचीन लगभग 100 वर्ष पुराना अद्भुत रथ,सबसे आगे घोडे पर धर्म ध्वजा लेकर चलेंगे,मशहूर भजन सम्राट शिवा एंड टीम ओर्केस्ट्रा, शानदार बरगी, प्रख्यात बैंड बाजा टीम कई और आकर्षण भी होंगे।

एक शाम- जिनवर के नाम कार्यक्रम 2 अप्रेल को शाम 6 बजे से मनोरमा पार्टी प्लोट, पारस नगर के सा ए, ई, सी चार रस्ता, सोला रोड, नारणपुरा अहमदाबाद में शुरू होगा। 

भक्ति की धूम आशीष जैन जमायेगें। कवि सम्मेलन में डॉ  अनामिका जैन अंबर प्रसिद्ध कवियत्री,जानी वैरागी मध्यप्रदेश,अर्जुन अल्हड़ राजस्थान,विनोद पाल लाफ्टर चेम्पियन दिल्ली,पंकज जैन फनकार मध्यप्रदेश,संपत सुरीला राजस्थान से अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे।इसके अलावा 1008 दीपको से भगवान महावीर की महा आरती,पुरुष महिलाओं और बच्चों के लिये विशेष प्रतियोगिता,जैन समाज जन भाषण प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा और उन सेलिब्रिटी द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौशिकभाई जैन, विधायक दरियापुर विधानसभा, गौतमभाई शाह, पूर्व मेयरः अहमदाबाद शहर  पारसजी बज, अध्यक्षः तीर्थक्षेत्र कमिटी गुजरात राज्य हैं।कार्यक्रम के लाभार्थियों में सौभागमलजी कटारिया-राजेन्द्रजी कटारिया, देवेन्द्र जैन, रतन पाटनी, राजेश जैन, चन्द्रेश जैन, चन्दुजी काला, राधेश्यामजी सरावगी, मिलापभाई कोठारी, विजयपालजी जैन, नरेशजी जैन (विसत), विजय कुमारजी जैन ( सासनीवाले), जिनेन्द्र भाई प्रवीणभाई जन, विनयजी जैन व सह प्रायोजक में राजेश शाह, मुकेशजी कासलीवाल, विमलजी पांड्या, दिलीपजी पांड्या, सुनीलजी बड़जात्या, अशोकजी राजेन्द्रजी पाटनी, विपिन जैन (महीमा ), अनूप जैन, अश्विन बंद, राजकुमारजी ठोलिया, सुकुमारजी गंगवाल, भावेश कोठादार, भैरुलालजी शाह, महावीरजी ठोलिया परिवार हैं।

पदाधिकारियों में शिरोमणि संरक्षक : सौभागमलजी कटारिया, संस्थापक अध्यक्ष देवेन्द्र जैन,अध्यक्ष रतन पाटनी,महासचिव राजेश जैन,कोषाध्यक्ष चंद्रेश जैन का समावेश हैं।अधिक जानकारी के लिए रतन पाटनी 9508846288 से संपर्क करें










टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।