गच्छाधिपति आचार्य धर्मधुरधंर सूरीश्वरजी का चातुर्मास नई दिल्ली में

29 जून को होगा प्रवेश


नई दिल्ली :-
जन्म शताब्दी नायक, परमार क्षत्रियोद्धारक , गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी म. सा. के जन्म शताब्दी वर्ष अंतर्गत प्रभु श्री शांतिनाथ भगवान की छत्रछाया में भारत की राजधानी दिल वालों की विनंती को स्वीकार करते हुए गुरु श्री आत्म-वल्लभ-समुद्र-इन्द्रदिन्न - रत्नाकर सूरि के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति श्रुतभास्कर आचार्य श्री विजय धर्मधुरधंर सूरीश्वर जी म. सा. आदि विशाल साधु-साध्वी का वर्ष 2023 का चार्तुमास नई दिल्ली के रूपनगर में होगा।

श्री शांतिनाथ - आत्मानंद जैन श्वेताम्बर सभा, (रजि.) दिल्ली एवं NCR के तत्वावधान में चातुर्मास मंगल प्रवेश- आषाढ़ सूदि 11, 29 जून 2023,गुरुवार को होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।