रविवार को भायंदर में भव्य प्रभु भक्ति का आयोजन

विक्की डी पारेख मचायेंगे भक्ति की धूम


भायंदर :- 
श्री महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव के निमित भव्य प्रभुभक्ति एक शाम - महावीर के नाम का भव्य आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया है।

श्री कल्याण मित्र जैन महासंघ व विभिन्न संस्थाओं की और से रविवार,2 अप्रैल, शाम 6.30 बजे से अग्रवाल ग्राउंड, तेरापंथ भवन के पास, भायंदर (वेस्ट) में आयोजित कार्यक्रम में युवा संगीत रत्न विक्की डी पारेख भक्ति की धूम मचायेंगे ।संचालन ललित परमार करेंगे।भक्ति के दौरान आकर्षक लक्की ड्रॉ रखे गए है।

पास के लिए सुबह 10 से 1  बजे तक जिनय इमिटेशन आकाश गंगा बिल्डिंग, देवचंद नगर, भायंदर वेस्ट अथवा वर्धमान मोबाइल,महालक्ष्मी स्वीट के पास, सुदामा नगर, भायंदर वेस्ट,धर्मेश रांका 9820201534, मनीष मुनोत 9029474910, अमित ललवानी 9867933046 अर्पित ऑप्टिकल जायका होटल के निचे, महाराजा स्वीट्स के पास, मैक्सस मॉल, भायंदर (वेस्ट),किशोर जैन 9967438109 हसमुख मुथा 9819169780 से संपर्क करें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।