शैलेश पांडे को उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान

सांसद राजन विचारे ने किया सम्मानित


भायंदर :-
सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे को आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से उत्तर भारतीय समाज गौरव सम्मान दिया गया है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद राजन विचारे ने शैलेश पांडे को ठाणे में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया. टीवी चैनलों पर शिवसेना (उद्भव बालासाहेब ठाकरे) का पक्ष मजबूती के साथ रखने वाले पांडे पिछले 30 सालों से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. आनंद चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना शिवसेना ठाणे जिला प्रमुख रहे आनंद दिघे ने की थी. अब इसकी बागडोर सांसद राजन

विचारे के हाथ में हैं. स्व. धर्मवीर आनंद दिघे मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सांसद विचारे ने पांडे को शॉल, स्मृति चिह्न प्रदान किया. शैलेश पांडे ने आयोजन समिति एवं सांसद राजन विचारे के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान से समाजसेवा का कार्य करने में मनोबल बढ़ेगा एवं अत्यधिक जिम्मेदारी से कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।