मीरा भायंदर में गुड़ी पड़वा की धूम

 मीरा भायंदर में गुड़ी पड़वा की धूम

भायंदर में निकली भव्य शोभायात्रा


भायंदर :-
मीरा-भायंदर में सुबह से गुड़ी पड़वा का स्वागत शोभायात्रा व शोभायात्रा निकाली गई। इसमें नागरिकों ने पारंपरिक वेश-भूषा में भाग लिया और पड़वा हर्षोल्लास से मनाया। विधायक प्रताप सरनाईक फाउंडेशन की ओर से चैत्र नवरात्रि महोत्सव का आयोजन 22 से 31 मार्च तक गोखले मैदान, मीरा रोड, बेवर्ली पार्क, आरबीके स्कूल के पास किया गया है। मंगल नगर से ढोल-नगाड़ों व पुणेरी ढोल की थाप के बीच सुबह गुढीपड़वा परेड व देवी प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली गई।


लेज़िम टीम और वारकरी संप्रदाय के प्रतिनिधियों, विधायक सरनाईक, पूर्वेस सरनाईक, जिला प्रमुख राजू भोईर, भावना भोईर, विक्रमप्रताप सिंह, विकास और वंदना पाटिल सहित कई लोगों ने भाग लिया। जेजुरी किले के दृश्य को फिर से बनाया गया है, और इसमें देवी की सात फीट ऊंची शादू मिट्टी की मूर्ति स्थापित की गई है। भायंदर पश्चिम में हर साल की तरह शाम को 60 फ़ीट रोड स्थित गणेश मंदिर से सामूहिक नववर्ष स्वागत यात्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर जगह-जगह रंगोली बनाई गई। घोड़बंदर, राई, मुर्धा, मोरवा, पेनकरपाड़ा आदि गांवों में भी उत्साहपूर्वक अभियान चलाया गया।इस यात्रा का समापन भायंदर(वेस्ट)ठाकुर गली में हुआ।श्री सर्व  सिद्धिविनायक ट्रस्ट मंडल और स्थानीय नागरिकों ने बाळासाहेब बोबडे के मार्गदर्शन में जोरदार स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।